18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: करण-रश्मि की वजह से फूट-फूटकर रोईं तेजस्वी प्रकाश, इस वजह से मांगी भीख

बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश और रश्मि देसाई के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई. जिसके बाद तेजा का सब्र का बांध टूट गया और वह फूट-फूटकर रोईं.

कलर्स टीवी के चर्चित शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) अब एपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. शो में हर रोज कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे है. वहीं सबी कंटेस्टेंट जीतने की होड़ में आगे बढ़ रहे हैं. बीते एपिसोड में जहां घरवाले अपने परिवार के सदस्यों से बात करके काफी इमोशनल नजर आए, वहीं एब लेटेस्ट एपिसोड में तोजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की लड़ाई दर्शकों को देखने को मिलेगी.

दरअसल, रश्मि देसाई करण कुंद्रा से कहती है कि तेजस्वी उनसे असुरक्षित महसूस करती है, जिसकी वजह से वह उनसे दूर रहेगी. जिसके बाद तेजा और रश्मि में बहस होती दिखाई दी. तेजा लगातार रश्मि से एक पुराने टास्क को लेकर सवाल कर रही होती है. जिसके बाद रश्मि तेजस्वी को इनसिक्योर तक कह देती है. इन सब बातों से करण को भी गुस्सा आता है और वह तेजा पर बुरी तरह चीखते हैं.

करण तेजा पर चिल्लाते हुए कहते है कि वह रश्मि के साथ ऐसा व्यवहार कैसे कर सकती है और अपना मग फेंक देते है. जिसके बाद तेजा हायपर हो जाती हैं. दरअसल, जिस तरह से तेजस्वी को बार-बार टोका जा रहा था, वह उससे काफी ज्यादा गुस्सा हो रही थीं. अंत में रोते हुए तेजा ने रश्मि और करण को कहा कि ‘मैं भीख मांगती हूं कि मुझे बोलने दीजिए.’

Also Read: Bigg Boss 15: सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को डाला उलझन में, पैसों और परिवार में से चुनना होगा किसी एक को…VIDEO

जब सब वहां से चले गए तो तेजस्वी फूट-फूटकर रोईं. जिसके बाद देवोलीना राखी से कहती हैं कि रश्मि ने ये लड़ाई शुरू की थी. बाद में मामला शांत होने के बाद करण तेजस्वी के पास आता है और उससे माफी मांगता है. करण उसे गले लगाता है और कहता है कि यह ठीक है. बाद में रश्मि भी तेजा से माफी मांगती है और कहती है कि यह सब उसके साथ शुरू हुआ. करण तेजस्वी से कहता है कि रश्मि उसे हर किसी से बात नहीं करने दे रही है, क्योंकि वह उसे घेरे रहती है.

Also Read: Bigg Boss 15: पैसा और परिवार में से इन कंटेस्टेंट ने घरवालों से की बातचीत, इतना हुआ प्राइज मनी

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें