13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 15 : बिग बॉस के घर में फिर मचा घमासान, Simba Nagpal ने Umar Riaz को कहा- Fattu

बिग बॉस के घर में एक बार फिर सिंबा नागपाल और उमर रियाज के बीच में तीखी नोकझोक देखने को मिली. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि सिंबा ने उमर को ‚फट्टू रियाज’ बोल दिया.

सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 15 में एक बार फिर से घमासान लड़ाई देखने को मिली. एक टास्क के दौरान सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) और उमर रियाज (Umar Riaz) के बीच जमकर लड़ाई हुआ. देखते ही देखते दोनों एक दूसरे के साथ पर्सनल होते हुए दिखाई दिए. इस दौरान सिंबा ने उमर को ‘फट्टू रियाज’ बोल दिया, और कहा कि वह अपने भाई (आसिम रियाज) के बदौलत यहां तक पहुंचे हैं, उनकी खुद की कोई औकात नहीं हैं.

गौरतलब है कि इस बार बिग बॉस का सीजन पहले के सीजन से थोड़ा सा टेढ़ा है. घरवालें इस बार जंगल में ही रह रहे हैं. ऐसे में बिग बॉस ने जंगलवासियों को घर में एंट्री का एक मौका दिया था. जिसके लिए उन्हें तीन चीम में बांटा गया था.

इस दौरान टीमों को शमिता की दुकान से गन्ना खरीदकर उसका जूस निकालना था, जिसके बाद वो उस जूस के बदले में उन्हें निशांत और प्रतीक की लैब से जहर खरीदना था. वहीं खरीदे हुए जहर को उस कंटेस्टेंट्स पर डालना था, जिन्हें वो जीतने नहीं देना चाहते.

Also Read: Bigg Boss 15: Shamita Shetty ने इस वजह से दी Miesha Iyer को अपनी सैंडल, प्रतीक की बात सुनकर भावुक हुई शमिता

इस टास्क को करने में जंगलवासी एक दूसरे से लगातार उलझते हुए नजर आए. जिसके बाद उमर रियाज और सिंबा नागपाल में जोरदार बहस शुरू हो गई. जिसके बाद सिंबा ने कहा कि उमर ‘फट्टू रियाज‘ हैं, उसकी अपनी कोई औकात नहीं हैं.

सिंबा यही शांत नहीं हुए. उन्होंने कहा, कि भाई (आसिम रियाज) के दम पर पहुंचा है, अपने छोटे भाई से जलन होती है और इसलिए उनके जैसा बनना चाहते हैं. हालांकि यह सभी बातें सुनकर उमर ने ज्यादा कुछ नहां कहा. वो सिंबा को महज बेबी सिंबा कहकर पुकारते रहे और अपने टास्क में ध्यान दिया. वहीं सिंबा लगातार उनपर कमेंट करते रहे.

Also Read: Bigg Boss 15 में टास्क के दौरान Jay Bhanushali ने फिर दी गाली, Prateek Sehajpal ने खुद को मारे थप्पड़

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel