17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी को मिली परिवार की हरी झंडी, सलमान खान ने कही ये बात

बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में तेजस्वी के माता- पिता से करण कुंद्रा मिलते है. तेजस्वी जहां उन्हें देखकर खुश हो जाती है तो दूसरी तरफ करण उन्हें इंप्रेस करने के लिए मराठी में बात करते है.

Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के लव-हेट रिलेशनशिप ने फैंस का काफी ध्यान अपनी ओर खींचा है. दोनों के बीच कभी जमकर लड़ाई देखने को मिलती है तो कभी दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते है. वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने करण की इच्छा तेजस्वी के माता-पिता से मिलाकर पूरी कर दी.

तेजस्वी के माता- पिता से करण कुंद्रा मिले

बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में तेजस्वी के माता- पिता से करण कुंद्रा मिलते है. तेजस्वी जहां उन्हें देखकर खुश हो जाती है तो दूसरी तरफ करण उन्हें इंप्रेस करने के लिए मराठी में बात करते है. करण उनसे पूछते है कि क्या ‘रिश्ता पक्का है’ और अगर वो हां कहें तो उनके साथ बैठकर वो पीयेंगे. इसपर तेजस्वी के पिता कहते है, ‘हां, खंबा खोलेंगे.

सलमान खान ने कही ये बात

उनकी बातें सुनकर सलमान हंसते हुए कहते हैं, “क्या बेवड़ा जमाई मिला है.” तेजस्वी के माता-पिता कहते है कि वे उनके रिश्ते के लिए सहमत हो गए है. सलमान खान चिढ़ाते हुए तेजस्वी से पूछते हैं, ‘क्या आप सीरियस हैं? तेजस्वी इसपर हंस देती है. साथ ही उनके माता-पिता उन्हें फिनाले के लिए शुभकामनाएं देते है.

Also Read: Bigg Boss 15: भारती सिंह से जलते हैं सलमान खान! एक्टर की फीस को लेकर कॉमेडी क्वीन ने कही ये बात

करण कुंद्रा के माता- पिता ने कही थी ये बात

गौरतलब है कि फैमिली वीक में करण कुंद्रा को अपने माता- पिता से बात करने का मौका मिला था. करण ने उन्हें तेजस्वी से मिलाया था और उनके पेरेंटस ने उनके रिश्ते के लिए हामी भर दी थी. बता दें कि 30 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है.

भारती सिंह से जलते हैं सलमान खान!

बिग बॉस 15 के वीकेंड के वार में सलमान खान ने मिथुन चक्रवर्ती भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने शो हुनरबाज को प्रमोट करने आए थे. इस दौरान सलमान खान भारती औऱ हर्ष से कहते है, ये दोनों हर जगह मिल जाते है. एक्टर आगे कहते है, सब जगह है ये लोग. सर्वव्यापी है. इसके बाद आगे उन्होंने कहा था, पहली बार देखा है कि इतने बड़े सुपरस्टार हम लोगों से जैलेस हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें