11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14: घर में आते ही कविता कौशिक बनीं नई कैप्टन, शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की इंट्री से लगेगा जबरदस्त तड़का!

Kavita Kaushik new captain in Bigg boss 14 : बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में जबरदस्त तड़का लगाने के लिए तीसरे वीकेंड में तीन नए सदस्यों की इंट्री हुई है, जिसमें कविता कौशिक(Kavita Kaushik), नैना सिंह (Naina Singh) और शार्दुल पंडित (Shardul Pandit) का नाम शामिल है. जब घरवालों से पूछा जाता है कि इन तीनों में से रेड जोन में कौन रहेगा. तब चार सदस्य नैना सिंह और चार सदस्य शार्दुल पंडित का नाम लेते है. जिसके बाद रुबीना दिलैक कविता कौशिक का नाम लेती है. सलमान इसमें ट्विस्ट लाते हुए कहते है कि इस बार कविता घर की कैप्टन होगी.

Kavita Kaushik new captain in Bigg boss 14 : बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में जबरदस्त तड़का लगाने के लिए तीसरे वीकेंड में तीन नए सदस्यों की एंट्री हुई है, जिसमें कविता कौशिक(Kavita Kaushik), नैना सिंह (Naina Singh) और शार्दुल पंडित (Shardul Pandit) का नाम शामिल है. जब घरवालों से पूछा जाता है कि इन तीनों में से रेड जोन में कौन रहेगा. तब चार सदस्य नैना सिंह और चार सदस्य शार्दुल पंडित का नाम लेते है. जिसके बाद रुबीना दिलैक कविता कौशिक का नाम लेती है. सलमान इसमें ट्विस्ट लाते हुए कहते है कि इस बार कविता घर की कैप्टन होगी.

सलमान खान वाइल्ड कार्ड इंट्री के तौर पर कविता कौशिक और नैना सिंह का स्वागत करते हैं. बिग बॉस में इंट्री लेते ही कविता और नैना स्टेज पर कमाल का डांस करती है. इसके बाद शार्दुल पंडित घर में आते है. कविता कौशिक के कैप्टन बनने से पहले टास्क जीतकर निशांत मलखानी घर के कैप्टन बने थे. उन्हें घर में कुछ पावर भी मिले थे.

निशांत ने कैप्टन बनकर अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं की, जिसके कारण बिग बॉस ने उनसे सारे पावर छीन लिए थे. वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि कविता के कैप्टन बनने के बाद घर में कौन सा हंगामा होता है. वहीं, वीकेंड के वार में बिग बॉस के घर में नोरा फतेही और गुरु रंधावा की इंट्री होती है. इस दौरान नोरा घर के सदस्यों को गर्मी डांस का हुकस्टेप करवाती है, जिसे देखकर सलमान खान खूब एंजॉय करते है.

Also Read: जब कपिल शर्मा की ‘भूरी’ सिगरेट पीती कैमरे में हुई थी कैद, सोशल मीडिया पर हुआ था हंगामा, फिर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात

गौरतलब है कि सलमान खान शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में रुबीना दिलाइक पर भड़कते नजर आए थे. विवाद सामान वाले कमेंट को लेकर छिड़ा था. सलमान ने साफ साफ कहा था कि मैं आपलोगों का कंपीटीटर नहीं बल्कि इसे शो का होस्‍ट हूं और आप सभी मेरे घर में रह रहे हैं. मेरा नाम न घसीटें.

जिसके बाद सलमान की नाराजगी देखकर रुबीना उनसे माफी मांगती नजर आईं थी. वह बार बार कहती नजर आईं कि उन्‍होंने उनका नाम नहीं लिया था. सलमान ने साफ कहा कि हमारे पास उसका वीडियो फुटेज है. हालांकि सलमान ने कहा कि मैंने उसपर बात की सब क्‍लीयर किया. अब मैं इसपर कोई बात नहीं करना चाहता, आप भी भूल जाइए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें