मुख्य बातें
Bigg Boss 14 day 8 weekend ka vaar : रिएलिटी शो बिग बॉस 14 का आज पहला वीकेंड का वार है. सलमान खान ने निक्की तम्बोली को पहली कंफर्म कंटेंस्टेंट बनने पर बधाई दी. वह तूफानी सीनियर्स के साथ घर के फैसले लेंगी. आज के एपिसोड में मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ी घर के सदस्यों से बात करेंगे. वहीं घर का कोई एक कंटेंस्टेंट आज हमेशा हमेशा के लिए बिग बॉस के घर को अलविदा कह देगा. हालांकि ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो आज कोई एविक्शन नहीं होगा. वहीं सलमान 10 कंटेंस्टेंट को कहनेवाले हैं कि वह यहां अपना टाइम बर्बाद करने से अच्छा है बैग पैक करके घर से बाहर निकल लें. इस एपिसोड की पल पल की जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ…LIVE Updates :
