20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 14 Weekend ka Vaar: जैस्मिन भसीन पर भड़क गईं राखी सावंत, टूटी नाक पर मजाक उड़ाने की वजह से कहा चुडैल . . .

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 Weekend ka Vaar, salman khan in Bigg Boss 14 Weekend ka Vaar: बॉस 14 में हर सप्ताह नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. पिछले सप्ताह शो में राखी सावंत और जैस्मिन भसीन के बीच झगड़ा हो गया था. गुस्से में आकर जै्समिन ने राखी राखी सावंत की नाक पर चोट मार दी थी. जिसके बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने पूरा घर सिर पर उठा लिया था. 'बिग बॉस 14' के लेटेस्ट प्रोमो में राखी सावंत, जैस्मिन भसीन को जमकर गालियां दे रही हैं. रहीं जैस्मिन भसीन भी बिना डरे राखी सावंत का सामना कर रही हैं. इस बार घर के किचने को लेकर राखी सावंत और जैस्मिन भसीन का झगड़ा होगा.

बिग बॉस 14 में हर सप्ताह नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. पिछले सप्ताह शो में राखी सावंत और जैस्मिन भसीन के बीच झगड़ा हो गया था. गुस्से में आकर जै्समिन ने राखी राखी सावंत की नाक पर चोट मार दी थी. जिसके बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने पूरा घर सिर पर उठा लिया था. ‘बिग बॉस 14’ के लेटेस्ट प्रोमो में राखी सावंत, जैस्मिन भसीन को जमकर गालियां दे रही हैं. रहीं जैस्मिन भसीन भी बिना डरे राखी सावंत का सामना कर रही हैं. इस बार घर के किचने को लेकर राखी सावंत और जैस्मिन भसीन का झगड़ा होगा.

क्या है प्रोमो में

जैस्मिन भसीन प्रोमो में कहती नजर आ रही हैं कि राखी सावंत तेरी नाक गिर जाएगी. इसे तो कागज की टोपी से भी चोट लग गई थी. बर्तन धो रही राखी सावंत कहती हैं कि तू आ इधर… अभी तेरे मुंह को भी मैं ऐसे ही घिस घिस कर धो डालूंगी. दर्द बर्दाश्त करके बैठी हूं. जिसके बाद जैस्मिन भसीन ने राखी सावंत को ड्रामा कंपनी कहा.

आज है साल 2021 का पहला वीकेंड का वार

नये साल का यह पहला वीकेंड का वार है. आज शो में सनी लियोनी, नागिन स्‍टार्स सुरभि चंदना और शरद मल्‍होत्रा और भोजपुरी एक्‍ट्रेस मोनालिसा नजर आनेवाले हैं. साथ ही यह देखना दिलचस्‍प होगा कि आज सलमान के निशाने पर कौन सा घर का सदस्‍य आनेवाला है.

पिछले दिनों अली गोनी ने लिया था राखी को निशाने पर

बीते दिनों बिग बॉस 14 का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राखी ने अली गोनी और जैस्मिन भसीन के रिश्ते पर सवाल उठाती नजर आती हैं. यह सुनकर अली इतना भड़क जाते हैं कि वह राखी सावंत को पागल औरत बोल देते हैं.

वीडियो में राखी कहती हैं, ”अली जी क्या लव-लपाटा करते रहते हो.” अली कहते हैं, ”मेरी जान है वह. मैं उससे प्यार करता हूं.” इसके बाद राखी, अली को छेड़ते हुए उन्हें लव यू बोलती हैं। इस पर अली कहते हैं कि तेरे साथ लव यू चुप.

राखी, अली से जैस्मिन को लेकर बोलती हैं, ”आपकी गर्लफ्रेंड हैं तो आप जरूर बोलेंगे. यह सुनकर अली कहते हैं, ”आप कौन होती हैं ये डिसाइड करने वाले वो कौन है मेरी. गलत टारगेट ढूंढ़ रहे हैं आप.”

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel