23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 14: इस घरवाले के सिर सजने वाला है कैप्टन का ताज, बाकी हाउसमेट्स की मेहनत हो जाएगी बेकार

Bigg Boss 14 updates, Bigg Boss 14 captaincy task, bigg boss 14: बिग बॉस के 14वें सीजन में रोज नए नए मुद्दों लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. आपको बता दें पिछले दिनों गायक राहुल वैद्य ने कुमार सानू के बेटे और गायक जान पर नेपोटिज्म का इल्जाम लगाते हुए उन्हें नॉमिनेट किया था. इसके अलावा कल वर्ल्ड टूर टास्क में राहुल एक तरफ तो जैस्मिन को बता रहे थे कि वे बैग छोड़ दें नहीं तो उन्हें चोट लग जाएगी, वहीं दूसरी तरफ उनके हाथ से उसे खींचने की पूरी कोशिश कर रहे थे. इस प्रयास में राहुल तो सफल हो गए लेकिन जैस्मिन का गुस्सा सांतवे आसमान पर पुहंच गया. आपको बता दें की सूत्रों के अनुसार वर्ल्ड टूर टास्क जीतकर एजाज खान घर के नए कप्तान बन गए हैं.

बिग बॉस के 14वें सीजन में रोज नए नए मुद्दों लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. आपको बता दें पिछले दिनों गायक राहुल वैद्य ने कुमार सानू के बेटे और गायक जान पर नेपोटिज्म का इल्जाम लगाते हुए उन्हें नॉमिनेट किया था. इसके अलावा कल वर्ल्ड टूर टास्क में राहुल एक तरफ तो जैस्मिन को बता रहे थे कि वे बैग छोड़ दें नहीं तो उन्हें चोट लग जाएगी, वहीं दूसरी तरफ उनके हाथ से उसे खींचने की पूरी कोशिश कर रहे थे. इस प्रयास में राहुल तो सफल हो गए लेकिन जैस्मिन का गुस्सा सांतवे आसमान पर पुहंच गया. आपको बता दें की सूत्रों के अनुसार वर्ल्ड टूर टास्क जीतकर एजाज खान घर के नए कप्तान बन गए हैं.

जाने वर्ल्ड टूर टास्क के बारे में

इस टास्क के दौरान सभी सदस्यों को अपने ट्रेवल बैग की हिफाजत करनी थी. इस बीच उन्हें समय समय पर वर्ल्ड टूर पर जाना था और रेड जोन के सदस्य इन ट्रेवल बैग को बाकि कंटेस्टेंट्स से ले जाना था. इस बीच जिसके पास अंत में बैग बचेगा वो घर का नया कैप्टन होगा। हालांकि बीते दिन बिग बॉस द्वारा शेयर किए गए एक प्रोमो में रुबीना दिलाइक के पति अभिनव शुक्ला को कहते हुए देखा गया था कि हमारा मुद्दा ये होना चाहिए की एजाज कैप्टन ना बने.

शो में जल्द हो सकती है अली गोनी की इंट्री, जैस्मीन को करेंगे सपोर्ट

खबर है कि अली गोनी नवंबर महीने के पहले हफ्ते में बिग बॉस में एंट्री करेंगे. आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा की किस दिन अली शो में इंट्री करेंगे. वैसे अभी अली की दोस्त जैस्मिन शो का हिस्सा हैं. अली घर से बाहर रहकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जैस्मिन का सपोर्ट कर रहे हैं. बिग बॉस 14 शुरू होने से पहले अली के शो में आने की खबरें थीं. लेकिन दूसरे वर्क कमिटमेंट्स की वजह से अली सलमान के शो को करने की हामी नहीं भर सके. लेकिन अब अली के शो में आने की पूरी तैयारी बताई जा रही है. फिलहाल इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जान कुमार सानू, निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया नॉमिनेटेड हैं

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel