21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 14: एली गोनी के घर में इंट्री पाते ही टूटी रुबीना और जैस्मिन की दोस्ती, फैंस बोले सही जा रही हो

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 Updates, Bigg Boss 14 Aly Goni Entry, Aly Goni and Jasmin Bhasin in Bigg Boss 14: बिग बॉस के 14वें सीजन में अभिनेता अली गोनी की इंट्री के बाज जैस्मिन और रुबीना की दोस्ती टूटती नजर आ रही है. आपको बता दें कल के शो में जैस्मिन के दोस्त एली ने शो में प्रवेश किया, जिसे देखकर जैस्मिन को तो जैसे लॉटरी लग गई. खबर आ रही है कि कैप्टेंसी टास्क जीतकर वो घर कि नई कप्तान भी बन गई हैं, एली गोनी ने जैस्मिन भसीन को कहा है कि वो अब रुबीना दिलाइक के आस-पास भी नहीं मंडरा रही हैं. पिछले वीकेंड का वार में जिस तरह से सलमान खान ने जैस्मिन भसीन को रुबीना दिलाइक के हाथों की कठपुतली कहा था. उसे देखते हुए कई लोग एली गोनी के इस मूव की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग रुबीना दिलाइक से दूरी बनाए जाने पर जैस्मिन भसीन को स्वार्थी भी कह रहे हैं.

बिग बॉस के 14वें सीजन में अभिनेता अली गोनी की इंट्री के बाज जैस्मिन और रुबीना की दोस्ती टूटती नजर आ रही है. आपको बता दें कल के शो में जैस्मिन के दोस्त एली ने शो में प्रवेश किया, जिसे देखकर जैस्मिन को तो जैसे लॉटरी लग गई. खबर आ रही है कि कैप्टेंसी टास्क जीतकर वो घर कि नई कप्तान भी बन गई हैं, एली गोनी ने जैस्मिन भसीन को कहा है कि वो अब रुबीना दिलाइक के आस-पास भी नहीं मंडरा रही हैं. पिछले वीकेंड का वार में जिस तरह से सलमान खान ने जैस्मिन भसीन को रुबीना दिलाइक के हाथों की कठपुतली कहा था. उसे देखते हुए कई लोग एली गोनी के इस मूव की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग रुबीना दिलाइक से दूरी बनाए जाने पर जैस्मिन भसीन को स्वार्थी भी कह रहे हैं.

एली के इशारों पर चलती नजर आएंगी जैस्मिन

बिग बॉस की सदस्य जैस्मिन फिलहाल एली के कहने के अनुसार सारा काम कर रही हैं. आने वाले वक्त में एली उन्हें अपने इशारों पर चलाते नजर आ सकते हैं. आपको बता दें जैस्मिन और एली की दोस्ती खतरों के खिलाड़ी में साथ नजर आ चुके हैं, जहां से दोनों गहरे दोस्त बन गए.

Also Read: Bigg Boss 14 में आज होने वाली है एली गोनी की एंट्री,अभिनेता पर नताशा स्टेनकोविक ने लगाया था ये इल्जाम

एली गोनी लग चुका है पर फेक रिश्ता बनाने का आरोप

एली गोनी ने नताशा स्टेनकोविक के साथ टीवी के चर्चित डांसिंग रिएलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में हिस्सा लिया था. इस शो के खत्म होते ही एली गोनी और नताशा स्टेनकोविक ने कभी भी एक-दूसरे की ओर मुड़ के भी नहीं देखा था। ऐसे में माना जाने लगा था कि एली गोनी ने सिर्फ इस रिएलिटी शो की खातिर ही नताशा स्टेनकोविक संग झूठे रिलेशनशिप का नाटक रचा था.

अर्शी खान चाहती हैं शो में एंट्री

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी अर्शी खान बिग बॉस 14 में इंट्री पाना चाहती है. मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार अर्शी खान कहती हैं कि “अगर बिग बॉस के निर्माता मुझे बुलाते हैं, तो मैं शो में फिर से जाना पसंद करूंगी और शो को अच्छा कंटेट दूंगी जो मैंने 2017 में दिया था. मैं गेम को पूरी तरह से पलट दूंगी.मैंने शो देखा और मैंने देखा है कि सुपर सीनियर्स ने बहुत सारे मौके छोड़े हैं जब वो शो को और मनोरंजक बना सकते थे. जब निक्की तम्बोली ने अपने नाखूनों के बारे में झगड़ा किया, तो मुझे लगा कि मैं अंदर हूं. ”

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel