11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : ये हैं बिग बॉस के टॉप 4 फाइनालिस्‍ट, राहुल वैद्य को खुद सलमान खान ने घर से निकाला, VIDEO

bigg boss 14 spoiler alert top 4 finalist revealed eijaz khan abhinav shukla rubina dilaik jasmin bhasin in the finale nikki tamboli rahul vaidya evict upcoming episode bud : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' के मेकर्स दर्शकों को चौंकाने के मूड में हैं. पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने सीजन के फिनाले की अनाउंसमेंट की और कंटेस्‍टेंट को बताया कि चार ही लोग फिनाले तक पहुँचेंगे. जिसके बाद एक हफ्ते के अंदर कई कंटेस्‍टेंट को शो से बाहर कर दिया गया.

Bigg Boss 14 , TOP 4 Finalist : रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के मेकर्स दर्शकों को चौंकाने के मूड में हैं. पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने सीजन के फिनाले की अनाउंसमेंट की और कंटेस्‍टेंट को बताया कि चार ही लोग फिनाले तक पहुँचेंगे. जिसके बाद एक हफ्ते के अंदर कई कंटेस्‍टेंट को शो से बाहर कर दिया गया. वहीं शो को दो फाइनालिस्‍ट एजाज खान और अभिनव शुक्‍ला के रूप में मिले हैं.

निक्‍की तंबोली और राहुल वैद्य घर से बाहर

निक्‍की तंबोली के बाद राहुल वैद्य शो से बाहर हो गए हैं. निक्की तंबोली को निकाले जाने के कुछ ही घंटों बाद राहुल वैद्य को मुख्‍य द्वार दिखा दिया गया है. बिग बॉस के फैन पेज द खबरी है, निक्की तंबोली के बाद अब राहुल वैद्य को शो से बाहर कर दिया है. घर से अब तक चार सदस्‍य अली गोनी, कविता कौशिक, निक्‍की तंबोली और राहुल वैद्य घर से बाहर हो गए हैं. इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान खुद उन्‍हें घर से बाहर निकलने के लिए कहते हैं.

बिग बॉस 14 को मिल अपने चार टॉप फाइनालिस्‍ट

आज दर्शकों को ‘बिग बॉस 14’ का पहला फिनाले राउंड देखने को मिलेगा. फिनाले वीक में पहुंचने वाले टॉप 4 फाइनलिस्ट हैं – एजाज खान, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक और जैस्मीन भसीन. एजाज खान के बाद अभिनव शुक्‍ला टास्‍क जीतकर दूसरे फाइनालिस्‍ट बने थे. वहीं निक्‍की तंबोली और राहुल वैद्य के एविक्‍शन के बाद जैस्मिन औ रुबीना भी फाइनालिस्‍ट हैं.

Also Read: ‘Kundali Bhagya’ की प्रीता ऑरेंज ड्रेस में दिखीं बेहद हॉट, एक्‍ट्रेस का लेटेस्‍ट वीडियो देखे फैंस बोले – इनबॉक्‍स में मैसेज…

घर में गेम पलटने के लिए इंट्री करेंगे ये 6 सदस्‍य

आज के एपिसोड में घर में छह नए कंटेस्‍टेंट की इंट्री होगी जो पहले भी अपने मौजूदगी से लोगों का दिल जीत चुके हैं. शो में कुछ दिलचस्प मोड़ लाने के लिए निर्माताओं ने पूर्व प्रतियोगी राखी सावंत, कश्मीरा शाह, राहुल महाजन, मनु पंजाबी, विकास गुप्ता और अर्शी खान को फिर से इंट्री कराया जा रहा है.

शो अगले साल तक चलनेवाला है

बता दें कि शो का फिनाले 5 और 6 दिसंबर को बताया जा रहा है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है औऱ शो 14 जनवरी 2021 तक चलेगा. शो में जबरदस्त तड़का और ड्रामा के लिए मेकर्स फैंस के लिए कुछ नया लेकर आ रहे है. नई इंट्री से शो में क्या बवाल होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा. लेकिन इतना तो फाइनल है कि इनके इंट्री से शो में दर्शकों को फुल ऑन हंगामा देखने को मिलेगा.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें