10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 14 में Rakhi Sawant को रोते देख भीग गईं फैंस की भी आंखें, कहा जल्द से जल्द . . .

Bigg Boss 14, Rakhi Sawant in Bigg Boss 14, Rakhi Sawant crying in Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 में इन दिनों फैमिली स्पेशल एपिसोड दिखाए जा रहे हैं. इसके तहत घर के सदस्यों से उनके परिवार वाले मिलने वाले हैं. बीते एपिसोड में निक्की तंबोली की मां, अभिनव से शिल्पा सक्लानी, एली गोनी से उनकी बहन मिलने आईं थीं. अपने घरवालों से मिलकर बिग बॉस के सारे कंटेस्टेंट्स भावुक हो गए. आज के एपिसोड की एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी मां को अस्पताल में देखकर रो रही हैं.

बिग बॉस 14 में इन दिनों फैमिली स्पेशल एपिसोड दिखाए जा रहे हैं. इसके तहत घर के सदस्यों से उनके परिवार वाले मिलने वाले हैं. बीते एपिसोड में निक्की तंबोली की मां, अभिनव से शिल्पा सक्लानी, एली गोनी से उनकी बहन मिलने आईं थीं. अपने घरवालों से मिलकर बिग बॉस के सारे कंटेस्टेंट्स भावुक हो गए. आज के एपिसोड की एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी मां को अस्पताल में देखकर रो रही हैं. ये बात सुनकर राखी सावंत के होश ही उड़ गए हैं. वहीं राखी सावंत नेशनल टीवी पर अपनी मां से कह रही हैं कि वो उनके पति रितेश (Ritesh) को शो पर आने के लिए राजी कर लें. राखी सावंत को इस तरह से रोता हुआ देखकर बाकी घरवाले भी काफी इमोशनल हो गए हैं.

फैंस कर रहे हैं राखी को जमकर सपोर्ट

बिग बॉस के प्रोमो वीडियो में राखी सावंत को रोते देख फैंस की पलकें भी भीग गई हैं. सोशल मीडिया पर RAKHI SAWANT WON HEARTS ट्रेंड कर रहा है. राखी के बारे में एक फैन ने लिखा है बिना किसी पीआर के राखी सबका मनोरंजन करती हैं, भगवान जल्द से जल्द उनकी मां को ठीक कर दें. एक फैन ने लिखा है किसी किताब को उसके कवर से जज नहीं करना चाहिए, और राखी इसका सटीक उदाहरण है. एक फैन ने लिखा है राखी को रोता देखा मुझे भी रोना आ गया, भगवान उनकी मां को जल्द से जल्द ठीक कर दे.

मनोरंजन का पिटारा हैं राखी सावंत

राखी सावंत को इंटरटेंमेंट का पैकेज माना जाता है. एक्ट्रेस बिग बॉस के पहले सीजन में भी धमाल मचा चुकी हैं. राखी सावंत ने 13 साल बाद घर में धमाकेदार इंट्री ली है. इस सीजन में उन्हें बतौर चैलेंजर बिग बॉस के घर में बुलाया गया है. पिछले दिनों उन्होंने राहुल वैद्य से कहा था कि उन्होंने एमबीबीएस किया है, राहुल ने इस बात से एमबीबीएस का फुल फॉर्म पूछा. राखी ने गार्डेन एरिया में जाकर अभिनव से फुल फॉर्म जानना चाहा पर उन्हें भी इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था. इस घटना काफी हास्यप्रद हो गई थी, जिसे दर्शकों ने काफी इंजॉय किया था.

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं राखी सावंत

राखी ने वैसे तो बतौर अभिनेत्री बहुत कम फिल्में की हैं. उन्होंने कुरुक्षेत्र, मैं हूं ना जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए हैं, पर असल पहचान उन्हें आइटम डांस करके मिली. राखी ने जोरु का गुलाम, जिस देश में गंगा रहता है, चुरा लिया है तुमने, दम, क्रेजी 4 जैसी फिल्मों में आइटम डांस किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel