12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूम मचा रहा खेसारी लाल यादव का यह भोजपुरी भक्ति गाना , 9 करोड़ से अधिक बार देखा गया

खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गानों ने मचायी है धूम. भक्ति गीतों में भोजपुरी गानों के फैसन के बीच डिमांड में है खेसारी लाल यादव का भोजपुरी भक्ति गाना चुनरिया लेले अईहा

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गानों (khesari lal ka video gana ) को काफी पसंद किया जाता है. खेसारी लाल (khesari lal ) ने भोजपुरी में देवी दुर्गा पर काफी सारे गाने गाये हैं.जिसे काफी पसंद किया जाता है.लेकिन इसमें कुछ ऐसे गाने है जो कभी पुराने नही हुए , हमेसा वो नये गानों को टक्कर देता है. उसी में एक भोजपुरी भक्ति गाना (khesarilal ka bhajan gana ) है ” चुनरिया लेले अईहा ” (chunaria lele aiha). जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

इस साल जहां चैत्र नवरात्र करीब आ चुका है ,चारो तरफ भक्तिमय माहौल का भी बनना शुरू हो गया है. देवी के भक्तिमय गीतों से धीरे धीरे माहौल बनना शुरू हो गया है.वहीं इंटरनेट पर भी भक्तिमय गानों की डिमांड शुरू हो गयी है और उसी क्रम में खेसारी लाल का यह गाना (khesari lal ka bhajan bhojpuri ) जबरदस्त डिमांड से देखा जा रहा है. इस गाने को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल से 2018 में अपलोड किया गया है और अभी तक 9 करोड़ से अधिक बार इसे केवल यूट्यूब पर देखा गया है. गाने में खेसारी लाल यादव लाल रंग की चुनरी ओढकर डांस भी करते दिखते हैं और अपने अंदाज में डांस करते हुए भक्ति रस में डूबे दिखते हैं.

चुनरिया लेले अईहा ( chunariya le le aiha ) गाने को यूट्यूब पर करीब 2 लाख लोगों ने लाइक किया है. इस गाने को खेसारी लाल ने खुद ही गाया है जबकि इसके लिरिक्स को टुनटुन यादव ने लिखा है.आशीष शर्मा के दिये म्यूजिक ने इस गाने को वो रंग दिया है जिससे लोग इसे सुनकर खुद झूमने लग जाएं.नवरात्रि के अलावा शिवरात्रि हो या जन्माष्टमी तो होली हो या दशहरा खेसारी लाल यादव के गाने (khesari lal ka video gana) हर बार धूम मचाते हैं और कुछ गाने तो ऐसे हैं जो कभी पुराने नही होते.जैसे ही त्योहार नजदीक आता है.खेसारी लाल के उन गानों की धूम और जोर शोर से शुरू हो जाती है.

सोशल मीडिया पर आते ही ये गाने देखते ही देखते इस रफ्तार से फैलते हैं कि गाना आने के चंद ही घंटों बाद ही लाखों लोग इसे देख चुके होते हैं.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel