Ritesh Pandey New Bhojpuri Song Barood Ha Jawani: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे की फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये 2’ का गाना ‘हमरा के प्यार हो गइल’ कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था. गाने पर यूजर्स ने अच्छी प्रतिक्रिया दी थी. अब रितेश अपने नये सॉन्ग के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहे हैं. इस गाने का नाम ‘बारूद ह जवानी’ है. सॉन्ग का पोस्टर सिंगर ने फैंस के साथ शेयर किया है. पोस्टर देख ऐसा लग रहा कि ये एक रोमांटिक गाना है. सॉन्ग में भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता नजर आ रही है.
रितेश पांडे का नया सॉन्ग ‘बारूद ह जवानी’
‘बारूद ह जवानी’ सॉन्ग में रितेश पांडे के साथ नम्रता मल्ला दिखेंगी. पोस्टर में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस अंदाज में दिख रही है. उन्होंने रेड कलर का खूबसूरत ड्रेस पहना है. जबकि रितेश ने व्हाइट कलर का जैकेट पहना हुआ है और नम्रता को रोमांटिक अंदाज में थामा हुआ है. इस गाने को रितेश के साथ शिल्पी राज ने गाया है और बोल चंदन यदुवंशी ने लिखा है और इसके डायरेक्टर आशीष विद्यार्थी है. गाने का म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. ये गाना हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा. हालांकि रिलीज डेट से पर्दा नहीं हटा है.
रितेश पांडे का ये गाना सुना है आपने?
रितेश पांडे और स्नेहा उपाध्याय का गाना ‘हैलो कौन’ आपने जरूर सुना होगा. ये गाना साल 2019 में रिलीज हुआ था और सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हुआ था. सॉन्ग पर अब तक 1 बिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए हैं और ये व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं. इसका लिरिक्स और म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. इस गाने पर खूब सारे इंस्टाग्राम रील बने थे और इसके रैप स्टाइल ने यंग दर्शकों को अपनी ओर खींचा था.

