Goldi Yadav New Bhojpuri Song Rila banai ai piya: भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव का गाना ‘बनारस में’ बीत दिन ही रिलीज हुआ था. ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस बीच गोल्डी अपने नये सॉन्ग ‘रिल बनाई ऐ पिया’ को लेकर चर्चा में है. 10 जनवरी की सुबह गाना रिलीज कर दिया गया है. दर्शक इस म्यूजिक वीडियो को वरमुख म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. वीडियो में खूबसूरत एक्ट्रेस तान्या शर्मा ने काम किया है. जबकि उनका साथ जानू यादव ने दिया है. आपको टीम डिटेल्स बताते हैं.
गोल्डी यादव का नया गाना ‘रिल बनाई ऐ पिया’
जानें टीम डिटेल्स
- एल्बम:-रिल मेड ऐ पिया
- गाना:- रेल बनी ऐ पिया
- गायक:-गोल्डी यादव
- एक्टर्स:- तान्या शर्मा, जानू यादव
- संगीत:-एनके वर्मा
- गीत:-शाहिद जी
- वीडियो:-विक्रम राजपूत
- डोप:-मोनू वर्मा
- सम्पादक :- आरवी
- डिजिटल हेड:-विक्की यादव
- लेबल/कंपनी:- वरमुख म्यूजिक
पति से रील वीडियो बनाने कह रही तान्या शर्मा
नये भोजपुरी सॉन्ग ‘रिल बनाई ऐ पिया’ में तान्या शर्मा अपने ऑन स्क्रीन पति से कहती है कि वह उसका एक अच्छा सा रील बना दे. वह अपने पति से नहीं शरमान के लिए कहती है. तान्या कहती है कि उन दोनों की जोड़ी हिट है. सॉन्ग के बोल कैची है और म्यूजिक भी जबरदस्त है. साड़ी में तान्या जबरदस्त ठुमके लगाते दिख रही है.
यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने गाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, एक नंबर गाना. एक यूजर ने लिखा, सुपरहिट होगा गाना. एक यूजर ने लिखा, गोल्डी यादव की आवाज दमदार है.
इन गानों को भी मिला दर्शकों का प्यार
9 जनवरी को गोल्डी यादव का नया गाना ‘ओठललिया लगाके हो’ रिलीज हुआ था. गाने को गोल्डी के अलावा प्रमोद प्रेमी यादव ने गाया था. इसके अलावा उनका ‘सिंगापुर के झींगा’, ‘हथियार’, ‘सांवर सुरतिया’, ‘बनारस में’, सॉन्ग भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

