9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Goldi Yadav New Bhojpuri Song: गोल्डी यादव का नया गाना ‘रिल बनाई ऐ पिया’ बना हिट, तान्या शर्मा के ठुमकों ने लूटा जानू यादव का चैन

Goldi Yadav New Bhojpuri Song Rila banai ai piya: भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव का लेटेस्ट ट्रैक 'रिल बनाई ऐ पिया' इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. सॉन्ग में तान्या शर्मा की अदाओं ने फैंस के होश उड़ा दिए. वीडियो में जानू यादव भी नजर आ रहे.

Goldi Yadav New Bhojpuri Song Rila banai ai piya: भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव का गाना ‘बनारस में’ बीत दिन ही रिलीज हुआ था. ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस बीच गोल्डी अपने नये सॉन्ग ‘रिल बनाई ऐ पिया’ को लेकर चर्चा में है. 10 जनवरी की सुबह गाना रिलीज कर दिया गया है. दर्शक इस म्यूजिक वीडियो को वरमुख म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. वीडियो में खूबसूरत एक्ट्रेस तान्या शर्मा ने काम किया है. जबकि उनका साथ जानू यादव ने दिया है. आपको टीम डिटेल्स बताते हैं.

गोल्डी यादव का नया गाना ‘रिल बनाई ऐ पिया’

जानें टीम डिटेल्स

  • एल्बम:-रिल मेड ऐ पिया
  • गाना:- रेल बनी ऐ पिया
  • गायक:-गोल्डी यादव
  • एक्टर्स:- तान्या शर्मा, जानू यादव
  • संगीत:-एनके वर्मा
  • गीत:-शाहिद जी
  • वीडियो:-विक्रम राजपूत
  • डोप:-मोनू वर्मा
  • सम्पादक :- आरवी
  • डिजिटल हेड:-विक्की यादव
  • लेबल/कंपनी:- वरमुख म्यूजिक

पति से रील वीडियो बनाने कह रही तान्या शर्मा

नये भोजपुरी सॉन्ग ‘रिल बनाई ऐ पिया’ में तान्या शर्मा अपने ऑन स्क्रीन पति से कहती है कि वह उसका एक अच्छा सा रील बना दे. वह अपने पति से नहीं शरमान के लिए कहती है. तान्या कहती है कि उन दोनों की जोड़ी हिट है. सॉन्ग के बोल कैची है और म्यूजिक भी जबरदस्त है. साड़ी में तान्या जबरदस्त ठुमके लगाते दिख रही है.

यूजर्स के कमेंट्स

एक यूजर ने गाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, एक नंबर गाना. एक यूजर ने लिखा, सुपरहिट होगा गाना. एक यूजर ने लिखा, गोल्डी यादव की आवाज दमदार है.

इन गानों को भी मिला दर्शकों का प्यार

9 जनवरी को गोल्डी यादव का नया गाना ‘ओठललिया लगाके हो’ रिलीज हुआ था. गाने को गोल्डी के अलावा प्रमोद प्रेमी यादव ने गाया था. इसके अलावा उनका ‘सिंगापुर के झींगा’, ‘हथियार’, ‘सांवर सुरतिया’, ‘बनारस में’, सॉन्ग भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

यह भी पढ़ें Goldi Yadav New Bhojpuri Song: रिलीज होते ही छाया गोल्डी यादव का नया गाना ‘कमरिया में लहरे देला’, आराध्या सिंह के ठुमकों पर फिदा हुए एक्टर अजय

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel