Pawan Singh Chunariya Lahre Maai Ke: पवन सिंह का नया देवी गीत ‘चुनरिया लहरे माई के’ रिलीज, चंद घंटे में बटोर लिए लाखों व्यूज, फैंस खुश

पवन सिंह चुनरिया लहरे माई के रिलीज, फोटो- इंस्टाग्राम
Pawan Singh Chunariya Lahre Maai Ke: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नया देवी गीत ‘चुनरिया लहरे माई के’ नवरात्रि पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. जानें गाने की खास बातें, वीडियो डिटेल और टीम के बारे में सबकुछ.
Pawan Singh Chunariya Lahre Maai Ke: नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है और इसी मौके पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री लगातार भक्तिमय गीतों से श्रोताओं का मन मोह रही है. आज सुबह खेसारी लाल यादव का भक्ति गीत रिलीज हुआ था और उसके कुछ ही घंटों बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी मां दुर्गा को समर्पित अपना नया देवी गीत लेकर आए हैं. इस गाने का टाइटल ‘चुनरिया लहरे माई के’ है, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. आइए इसके डिटेल्स बताते हैं.
पवन सिंह का नया देवी गीत रिलीज
भोजपुरी सिनेमा अपने गानों के जरिए हर त्योहार को खास बनाता है. इस बार भी नवरात्रि को देखते हुए कई देवी गीत रिलीज हुए हैं, लेकिन पवन सिंह का यह गीत अलग ही छाप छोड़ रहा है. 25 सितंबर को रिलीज हुआ ‘चुनरिया लहरे माई के’ तेजी से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और इसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं.
गाने में दिखा भक्ति और पारंपरिक अंदाज
इस भक्ति सॉन्ग में पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह नजर आई हैं. वीडियो में दोनों पारंपरिक परिधान में मां दुर्गा की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गाने में भक्ति, विश्वास और प्रेम की झलक साफ देखी जा सकती है. रंग-बिरंगे पूजा के दृश्यों और भक्ति भाव से भरपूर माहौल ने वीडियो को और खास बना दिया है.
गाने की टीम और व्यूज
- सिंगर: पवन सिंह
- लिरिक्स: आलम दिलशाद
- म्यूजिक: अजय सिंह
- कोरियोग्राफी: गोल्डी जयसवाल
- डायरेक्टर: बिभांशु तिवारी
- फीमेल लीड: चांदनी सिंह
रिलीज के 1 घंटे के अंदर गाने ने 1 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं. गाने के मधुर बोल और पवन सिंह की दमदार आवाज दर्शकों के दिल को भक्ति भाव से भर रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




