भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती है. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है. निधि को भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘लुलिया’ के नाम से जाना जाता है. अब एक्ट्रेस जल्द ही यश कुमार (Yash Kumar) जल्द ही एक दूसरे संग शादी करने वाले है. दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती है.
हल्दी सेरेमनी की फोटोज वायरल
अब निधि झा की हल्दी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटोज में निधि को पीले रंग की साड़ी में देखा जा सकता है. उनके पूरे शरीर में हल्दी लगा हुआ है. उनके बैकग्राउंड में फूलों की सजावट है. वहीं उनके कई सारे भाई और फैमिली मेंबर्स मस्ती कर रहे हैं. निधि ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, '' हल्दी सेरेमनी''.
निधि की फोटोज पर यूजर्स के कमेंट
फैंस निधि की फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''आरे वाह आखिरकार यश और निधि शादी कर रहे हैं...दोनों की वेडिंग फोटोज के लिए एक्साइटेड है''. दूसरे यूजर ने लिखा, ''निधि मैंम अब दुल्हन बनने की तैयारी है''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''आप और यश हमेशा खुश रहो''.
लूलिया और यश की शादी
भोजपुरी सिनेमा की ‘लूलिया’ अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड यश संग काफी समय से रिलेशनशिप में थी. दोनों फरवरी में एक दूसरे संग सगाई की थी. दोनों की सगाई की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी. निधि यश के साथ 02.05.2022 को शादी करने वाली है. उन्होंने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, ''यश और निधि की शादी की तारीख को सेव कर लें, 02.05.2022''.
बैचलर पार्टी की फोटोज हुई थी लीक
पिछले दिनों निधि अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी करते स्पॉट की गई थी. उन्होंने इसकी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसमें लिखा, डोप डे, सर्द रातें. अच्छी कंपनी, मधुर वाइब्स! @ni.raj1250 @iam_tusharjha..अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद दोस्तों..मैं गर्व से कह सकती हूं कि मेरे पास दुनिया के सबसे अच्छे भाई हैं और मुझे और भावुक करने के लिए धन्यवाद...आई लव यू...और हां लास्ट में मेरी शादी हो रही है.