Prabhat khabar Digital
भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस ने यश कुमार संग अपनी शादी की तारीख का ऐलान कर दिया है. दोनों कपल 02.05.2022 को एक दूसरे संग सात फेरे लेंगे.
निधि झा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. जिसको देखकर फैंस उत्साहित हो रहे हैं.
निधि झा ने अपनी शादी से पहले दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी की है. एक्ट्रेस दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती दिख रही है.
निधि झा ने इस दौरान रेड कलर का वनपीस पहन रखा है. वहीं हाथ में उन्होंने केक पकड़ा हुआ है.
निधि ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, डोप डे, सर्द रातें. अच्छी कंपनी, मधुर वाइब्स! @ni.raj1250 @iam_tusharjha ❤️ अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद दोस्तों मैं गर्व से कह सकती हूं कि मेरे पास दुनिया के सबसे अच्छे भाई हैं😘 और मुझे और भावुक करने के लिए धन्यवाद आई लव यू और हां अंत में मेरी शादी हो रही है.
निधि के फोटोज पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, 'वाह अकेले अकेले मोज किजिये'. एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'पावरी हो रही है'.
आपको बता दें कि निधि झा और यश कुमार ने फरवरी महीनें में एक दूसरे संग सगाई की थी. दोनों कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं.