Khushi Kakkar Bhojpuri Song Banai Tohake Bhatra Ho: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर रोमांस और ग्लैमर का तड़का लग चुका है. सिंगर खुशी कक्कड़ का रोमांटिक भोजपुरी गाना ‘बनाई तोहके भतरा’ इन दिनों यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. यह गाना करीब एक महीने पहले Trimurti Music World यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और तब से लगातार व्यूज और लाइक्स बटोर रहा है.
इस गाने के म्यूजिक वीडियो में ग्लैमरस एक्ट्रेस मनीषा मिश्रा नजर आ रही हैं, जो कभी ब्लैक तो कभी वाइट शॉर्ट ड्रेस में अपने हॉट और स्टाइलिश अंदाज से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. उनका लुक और एक्सप्रेशन गाने के रोमांटिक मूड को और भी खास बना देता है. ऐसे में आइए गाने की खासियत और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
iPhone 17 की डिमांड करते दिखीं मनीषा मिश्रा
गाने की कहानी आज के ट्रेंड से पूरी तरह जुड़ी हुई है. म्यूजिक वीडियो में मनीषा मिश्रा, खुशी कक्कड़ की आवाज में मजेदार अंदाज में कहती नजर आती हैं कि जब तक उनका पार्टनर उन्हें iPhone 17 गिफ्ट नहीं करता, तब तक वह उसे अपना पति नहीं बनाएंगी. यही लाइन दर्शकों को सबसे ज्यादा एंटरटेन कर रही है और सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है.
बीट्स और म्यूजिक ने बनाया पार्टी सॉन्ग
‘बनाई तोहके भतरा’ का म्यूजिक और बीट्स इतने कैची हैं कि सुनते ही पैर थिरकने लगते हैं. यही वजह है कि यह गाना पार्टी प्लेलिस्ट और रील्स में भी तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
इस गाने को खास तौर पर वे लोग ज्यादा रिलेट कर पा रहे हैं, जिनकी गर्लफ्रेंड उनसे महंगे गिफ्ट्स खासकर iPhone 17 की डिमांड कर रही हैं. हल्के-फुल्के मजाक और रोमांस के साथ बना यह गाना युवाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है.
गाने की टीम
- फीट:-मनीषा मिश्रा
- गायिका :- खुशी कक्कड़
- गीत:-विनय बिहारी
- संगीत निर्देशक:- टिंकू तुफ़ान केशरी
- वीडियो डायरेक्टर:-आशीष पार्क
- कला:- आनंद मौर्य
- निर्माता:- कुमार आलम

