11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav के आंखों की हुई सर्जरी, सर्जिकल ड्रेस में वीडियो वायरल

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने दिल्ली के Eye7 Eye Hospital में LASIK सर्जरी करवाई. अब सर्जरी के बाद उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सर्जिकल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. जानें पूरी जानकारी.

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी आंखों की LASIK सर्जरी है. हाल ही में खेसारी ने दिल्ली के मशहूर Eye7 Eye Hospital, लाजपत नगर में यह सर्जरी करवाई, और अब वह बिना चश्मे के नजर आ रहे हैं. इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सर्जिकल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह बताते हैं कि उन्हें लंबे समय से चश्मा लगाना पड़ रहा था, लेकिन अब LASIK सर्जरी के बाद उनकी आंखे पहले से बेहतर हो गई है. उन्होंने डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया बिल्कुल सुरक्षित और सफल रही.

फैंस ने इस वीडियो पर ढेरों पॉजिटिव कमेंट्स किए हैं और खेसारी के इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘खेसारी भाई मेरा बस चले तो में आप को अपनी आंख दे दूं.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप जल्दी ठीक हो जाइए खेसारी भैया.’

यह भी पढ़े: OTT Release This Week: 12-18 मई ओटीटी पर बढ़ेगा एंटरटेनमेंट का तापमान, आ रही हैं ये धांसू फिल्में-सीरीज

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel