21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav Chhath Geet List: सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहे खेसारी लाल यादव के ये गीत, छठ पूजा में लगेगा मस्ती और भक्ति का तड़का

Khesari Lal Yadav Chhath Geet List: छठ पूजा पर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के भक्ति से भरे छठ गीत यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. उनके इन गीतों ने घाटों पर भक्ति और आस्था का माहौल बना दिया है. अगर आप भी छठ पूजा की भावना को महसूस करना चाहते हैं, तो खेसारी के इन गीतों को अपने प्लेलिस्ट में जरूर जोड़ें.

Khesari Lal Yadav Chhath Geet List: आज छठ पूजा का दूसरा दिन है, जिसे सभी खरना कहते है. छठ शुरू होते ही हर तरफ सूरज देव और छठी मइया के गीत गूंजने लगे हैं. शारदा सिन्हा, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और कल्पना पटवारी जैसे सिंगर्स के गीत इन दिनों खूब वायरल हो रहे है. इसी बीच भक्ति और भावनाओं से भरे खेसारी लाल यादव के कई छठ गीत सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे है. खेसारी लाल यादव ने अब तक छठ के कई गीत रिलीज किए है, नए से लेकर उनके पुराने गीत भी त्यौहार आते ही फिर से वायरल होने लगते है. इसी के साथ आइए उनके छठ के सुपरहिट गानों की लिस्ट पर नजर डालते है. 

अरघ के बेरा (Aragh Ke Bera)

छठ पूजा के मौके पर खेसारी लाल यादव का गीत ‘अरघ के बेरा’ सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इसे उन्होंने लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज के साथ गाया है. इस भक्ति गीत के बोल पवन पांडेय ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने तैयार किया है. 6 साल पहले रिलीज हुआ यह गाना यूट्यूब पर 63 मिलियन व्यूज हासिल कर चुका है.

जाई देवर जी दउरा ले आईं (Jai Devar Ji Daura Le Aai)

खेसारी लाल यादव का यह छठ गीत 4 साल पहले रिलीज हुआ था. गाने को अब तक 2.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसमें छठी मइया के प्रति अटूट भक्ति और पारिवारिक प्यार को खूबसूरती से दिखाया गया है. इस गाने के बोल मुकेश यादव ने लिखे हैं और संगीत रौशन राज ने दिया है. 

बिहारी पिया (Bihari Piya)

यह गाना ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के यूट्यूब चैनल पर 11 महीने पहले रिलीज हुआ है और अब तक इसे 4.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. खेसारी लाल यादव की आवाज में इस गाने की मिठास और जोश लोगों के दिल को छू रही है. इस गाने में कोमल सिंह नजर आ रही हैं और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब पसंद आई है. 

पटना के घाट पे (Patna Ke Ghat Pe)

छठ पूजा का जिक्र हो और ‘पटना के घाट पे’ गाना ना बजे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. खेसारी लाल यादव का यह गीत भक्ति और भावनाओं का बेहतरीन मेल है. इसमें खेसारी के साथ आरोही सिंह नजर आ रही हैं. दोनों छठी मइया की पूजा करते हुए अपने साथ हमेशा रहने की दुआ मांगते हैं. इस गाने 2 साल पहले रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 5.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

छठ माई के बरतिया (Chhath Mai Ke Baratiya)

करीब 10 साल पहले रिलीज हुआ यह छठ गीत आज भी लोगों के बीच फेमस है. इस गाने को अब तक 124 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले है, जिससे इसकी लोकप्रियता साफ दिखती है. इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ कल्पना और इंदु सोनाली ने अपनी आवाज में गाया है, जिसे सुनते ही हर कोई छठी मैया की भक्ति में डब जाता है.

ये भी पढ़ें: Anuradha Paudwal Chhath Geet: एक बार फिर छठ पर गूंज रहा अनुराधा पौडवाल का ‘अरघ के बेर’, यूट्यूब पर मिले इतने व्यूज

ये भी पढ़ें: Sharda Sinha Chhath Geet List: छठ महापर्व पर शारदा सिन्हा के इन सदाबहार गीतों को सुनना न भूलें, हर गाने में मिलेगा भक्ति और इमोशन का संगम

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel