Khesari Lal Yadav bhojpuri devi geet: भोजपुरी एक्टर औऱ सिंगर खेसारी लाल यादव के गाने और फिल्म सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं. खेसारी एक जाना पहचाना नाम है. एक्टर का एक गाना सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस सॉन्ग का नाम ‘गजब रूप सुहावन लागे दुर्गा माई के’ है. चैत्र नवरात्र से पहले खेसारी का ये गाना काफी देखा जा रहा है. अब तक इसे 15 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और व्यूज बढ़ते जा रहे है. यह देवी गाना भोजपुरी फिल्म 'हथकड़ी' का है.