30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: खेसारी लाल यादव की नई फिल्म ‘गॉड फादर’ का ट्रेलर जारी, अलग अंदाज में नजर आयेंगे एक्टर

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. एक बार फिर खेसारी लाल यादव ने अपने फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. आज उनकी नई फिल्म 'गॉड फादर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो दर्शकों के बीच किसी सौगात से कम नहीं है. इस फिल्म में खेसारी नए अंदाज में नजर आ रहे है.

Bhojpuri: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी आने वाले फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है. आज उनकी नई फिल्म ‘गॉड फादर’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो खेसारी के तरफ से उनके फैंस के लिए बहुत बड़ी सौगात है. फिल्म का ट्रेलर इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. फिल्म में खेसारी लाल यादव कई अंदाज में नजर आ रहे है, साथ ही उनके संवाद दर्शकों को दीवाना बना रहा है. खेसारी लाल यादव के साथ यामिनी सिंह है, जिनकी जोड़ी बहुत मजबूत और आकर्षक दिख रही है.

यामिनी सिंह का किरदार होगा अहम

खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह में अब तो कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया है. दर्शकों को उनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी बहुत ही पसंद आती है. इस फिल्म में भी दोनों की रोमांटिक और इमोशनल केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. फिल्म के ट्रेलर में खेसारी के साथ यामिनी के किरदार को भी बहुत महत्वपूर्ण और अनोखा बनाया है, जिसमें यामिनी एक मजबूल महिला के रूप में नजर आ रही है. ट्रेलर में वह खेसारी के साथ अलग अलग अंदाज में दिखाई देंगी, जो बहुत ही जबरदस्त होने वाला है.

फिल्म के स्टारकास्ट के नाम

पराग पाटिल की ओर से निर्देशित इस फिल्म की कहानी को प्राण नाथ ने लिखा है, जो परिवार के सदस्य का महत्व, समाज की पेचीदा और एक व्यक्ति के असाधारण संघर्ष को दिखाती है. तकनीशियन फिल्म फैक्टरी के बैनर तले पराग पाटिल, राकेश रोशन सिंह और सुबोध सेठ ने इसका निर्माण किया है. खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह के अलावा आस्था सिंह, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, जे. नीलम, निशा तिवारी और सुबोध सेठ मुख्य भूमिका में होंगे. हालांकि मेकर्स ने इसके रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: क्वीन शालिनी ने खेसारी लाल यादव के सीने पर रखा बंदूक, इंटरनेट पर मच गया बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel