27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेसारी लाल यादव का ‘महादेव तेरा नाम’ हुआ रिलीज, जबरदस्त ‘तांडव’ देख भोलेनाथ होंगे खुश

फैंस को गाना बेहद पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- "मुझे किसी भी काल का डर नहीं है क्योंकि मैं महाकाल का भक्त हूँ." एक अन्य ने टिप्पणी की- "ऐसा कोई जिला नहीं है जो खेसारी भैया से हिला नहीं हो, सावन में भी भैया का जलवा कायम है, हर हर महादेव."

भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव हमेशा कुछ नया लेकर आते रहते हैं और फैंस का दिल जीतते रहते हैं. सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए, एक्टर नए-नए गाने रिलीज कर रहे हैं. पहले उन्होंने “चेला पिए तह गंजेरी” सॉन्ग रिलीज किया था, और अब वह एक नया गाना लेकर आए हैं, जिसमें वे तांडव करते नजर आ रहे हैं. यह गाना आज ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. तो चलिए, जान लेते हैं कि इस नए गाने का नाम क्या है.

गाने के बारे में

खेसारी लाल यादव का नया गाना “महादेव तेरा नाम” आज ही रिलीज हुआ है. इस गाने में खेसारी महादेव की महिमा का बखान करते हुए शानदार तांडव भी कर रहे हैं. गाने के बोल हैं: “तेरे दर से बड़ा कोई दर नहीं, तू है तो मुझे कोई डर नहीं, तेरे रहते बिगाड़ेगा कौन मेरा काम, महादेव तेरा नाम.” गाने के लिरिक्स बेहद खूबसूरत हैं और एक्टर की एक्टिंग भी बेमिसाल है. यह गाना वेस्ट भोजपुरी चैनल पर जारी किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि गाना सुबह ही लॉन्च हुआ था.

यूजर्स का रिएक्शन

फैंस को भी गाना खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा-डर नही है मुझे किसी काल का क्योंकि मैं भक्त हूँ महाकाल का. एक अन्य ने लिखा- ऐसा कोई जिला नहीं जो खेसारी भैया से हिला नहीं ,सावन में भी भैया का जलवा बा, हर हर महादेव. एक दूसरे ने लिखा-आधुनिक प्यार में थोड़े पुराने हैं पढ़ाई के उम्र में खेसारी के दीवाने हैं. बता दें कि गाने को खुद खेसारी और प्रीति रॉय ने गाया है और लिरिक्स विनय निर्मल के हैं. गाना यूट्यूब पर अच्छा ट्रेंड कर रहा है.

Also Read- खेसारी लाल यादव का एक जबरदस्त बोलबम गाना हुआ रिलीज, यहां जानें डिटेल्स

Also Read- खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की ये जोड़ी पर फैन्स हो गए फिदा, 157 M से ज्यादा व्यूज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें