Bhojpuri Reel: भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी खूबसूरती, सादगी और बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया प्रेजेंस को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी हर रील फैंस के बीच वायरल हो जाती है. इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपना नया रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सृष्टि भारती के भोजपुरी गाने ‘दामाद परिछावन’ पर इठलाती हुई नजर आ रही हैं. उनकी सादगी, एक्सप्रेशन और मुस्कुराहट ने वीडियो को और भी खास बना दिया है. ऐसे में आइए इस वीडियो की खासियत और आम्रपाली के आने वाले प्रोजेक्ट्स पर नजर डालते हैं.
यहां देखें आम्रपाली दुबे का रील वीडियो-
शादी के लिए बेकरार दिखीं आम्रपाली दुबे
रील शेयर करते हुए आम्रपाली ने कैप्शन लिखा, “पक्का थप्पड़ पड़ेगा ऐसे सवाल पे.” वीडियो में वह शादी के लिए बेकरार दिख रही हैं और मजाकिया अंदाज में अपनी मां से पूछती हैं कि अगहन, चैत और सावन सब बीत गए… अब आप कब अपने दामाद का परछावन करेंगी? उनकी इस क्यूट अंदाज पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन हार्ट व फायर इमोजी से भर गया है.
वहीं, वीडियो को पोस्ट होने के महज 5 घंटे में 250K से ज्यादा व्यूज और 15K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
आम्रपाली दुबे का वर्क फ्रंट
हाल ही में आम्रपाली का दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ विवाह स्पेशल गाना ‘बिटिया पराई होली’ रिलीज हुआ था, जिसकी दर्दभरी आवाज इंदु सोनाली ने दी है. यह गाना दिखाता है कि कैसे एक लड़की अपने ही घर में पराई कहलाती है, क्योंकि उसे एक दिन विदा होकर दूसरे घर जाना होता है. इसके गीतकार विकाश चौहान हैं और संगीत शुभम तिवारी ने तैयार किया है.
इसके अलावा, एक्ट्रेस जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘पियरी’ में नजर आएंगी, जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने कुछ दिनों पहले ही की थी.

