ePaper

Bhojpuri Song: निरहुआ और आम्रपाली दुबे का विवाह स्पेशल नया गाना ‘बिटिया पराई होली’ रिलीज, विदाई के वक्त पिता-बेटी के अटूट प्यार को देख छलक उठेंगी आंखें

18 Nov, 2025 9:00 am
विज्ञापन
Bhojpuri Song Bitiya Parai Holi

भोजपुरी गाना बिटिया पराई होली, फोटो- इंस्टाग्राम

Bhojpuri Song: निरहुआ और आम्रपाली दुबे का विवाह स्पेशल भोजपुरी गाना ‘बिटिया पराई होली’ रिलीज हो गया है. इंदु सोनाली की भावुक आवाज में बना यह गीत विदाई के वक्त पिता और बेटी के रिश्ते की मार्मिक कहानी दिखाता है. आइए इसकी खासियत बताते हैं.

विज्ञापन

Bhojpuri Song Bitiya Parai Holi: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे का नया विवाह स्पेशल गीत ‘बिटिया पराई होली’ मंगलवार को आम्रपाली दुबे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. यह गाना बेटी और पिता के उस भावुक पल को दर्शाता है, जब शादी के बाद लड़की अपने मायके को छोड़ पति के घर विदा होती है. गाने के इमोशनल बोल और प्रस्तुति किसी को भी भावुक कर सकते हैं.

शादी के मौसम में अगर आप भावनाओं से भरे नए भोजपुरी गाने अपनी प्लेलिस्ट में जोड़ना चाहते हैं, तो यह गाना एक बेहतरीन चॉइस है. आइए इसकी खासियत और डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

‘बिटिया पराई होली’ गाने की खासियत

गाने का ऐलान आम्रपाली दुबे ने बीते दिन सोशल मीडिया पर करते हुए लिखा था, “सौभाग्यवती एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करता है ‘बिटिया पराई होली’. कल आ रहा है, आम्रपाली दुबे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर.”

वीडियो में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की शादी की रस्में दिखती हैं, साथ ही बीच-बीच में आम्रपाली के बचपन और उनके ऑन-स्क्रीन पिता बने अनूप अरोड़ा के इमोशनल दृश्य दिखाई देते हैं.

इंदु सोनाली की दर्दभरी आवाज में यह गाना दर्शाता है कि कैसे एक लड़की अपने ही घर में पराई कहलाती है, क्योंकि एक दिन उसे विदा होकर दूसरे घर जाना पड़ता है.

गाने की टीम

  • गायक: इंदु सोनाली
  • गीतकार: विकाश चौहान
  • संगीत: शुभम तिवारी
  • कांसेप्ट: आम्रपाली दुबे
  • कलाकार: दिनेश लाल यादव (निरहुआ), आम्रपाली दुबे
  • कैमरामैन: सुनील बाबा, नीतीश राज, मंजेश
  • मेकअप: राम यादव, तान्या
  • प्रोडक्शन कंट्रोलर: आशीष यादव
  • DOP: सुनील बाबा, नितीशराजोस्प, मंजेश, रौनक
  • एडिटर: प्रवीण
  • निर्देशक: प्रसून यादव

आम्रपाली दुबे की नई फिल्म ‘पियरी’ का ऐलान

आम्रपाली दुबे ने अपनी नई भोजपुरी फिल्म ‘पियरी’ की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है. मुहूर्त की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “‘पियरी’ जल्द ही आ रही है आप सबके बीच.”

उनके लुक से साफ है कि इस फिल्म में भी आम्रपाली एक सरल और सादगी भरे किरदार के रूप में दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं.

यह भी पढ़ें- Neelam Giri Bhojpuri Song: नीलम गिरी का नया भोजपुरी गाना ‘सूट में लागब ऐश्वर्या’ रिलीज, शिल्पी राज की आवाज और प्रवेश लाल संग केमिस्ट्री छाई

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें