ePaper

Bhojpuri: बिहार इलेक्शन हारने के बाद बदले खेसारी लाल यादव के सुर, बोले- मैं शुरू से चुनाव के विरोध में था

17 Nov, 2025 2:18 pm
विज्ञापन
Khesari Lal Yadav

फ्रेम में खेसारी लाल यादव, फोटो- इंस्टाग्राम

Bhojpuri: बिहार चुनाव 2025 में छपरा से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव करीब 8 हजार वोटों से हार गए. अब उनका एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि वह राजनीति में कभी आना ही नहीं चाहते थे. आइए बताते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा है.

विज्ञापन

Bhojpuri: 14 नवंबर को बिहार चुनाव 2025 समाप्त हुआ, जिसमें एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल किया. इसी बीच छपरा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव चुनाव हारने के बाद अब बिल्कुल अलग सुर में नजर आ रहे हैं. लगभग 8 हजार वोटों से मिली हार के बाद वह कह रहे हैं कि वे कभी नेता बनना ही नहीं चाहते थे और राजनीति उनकी दुनिया से बिल्कुल अलग है. आइए बताते हैं पूरी बात.

खेसारी लाल यादव: “मैं नेता बनना ही नहीं चाहता था”

खेसारी लाल यादव चुनाव ने प्रचार के दौरान छपरा में जमकर मेहनत की. उन्होंने घर-घर जाकर जनता का समर्थन मांगा, बड़े पैमाने पर रोड शो और रैलियां कीं और अपने बयानों से कई भोजपुरी कलाकारों के साथ विवादों में भी आए. इसके बावजूद जनता ने उन्हें जीत नहीं दिलाई.

अब एक निजी चैनल से बातचीत में खेसारी ने खुलकर कहा, “मैं नेता बनना ही नहीं चाहता था. शुरू से ही चुनाव लड़ने के खिलाफ था. सच कहूं तो राजनीति में आना ही नहीं चाहता था. मैं कभी नेता बन ही नहीं सकता क्योंकि मैं दिमाग से नहीं, दिल से सोचने वाला इंसान हूं और दिल से सोचने वाले लोग राजनीति जैसी जगह पर नहीं रह सकते.”

“मैं हमेशा एक बेटे की तरह रहना चाहता था”

बता दें कि हार के बाद खेसारी इमोशनल हो गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा, “मैं हमेशा एक बेटे की तरह आप सबके बीच रहना चाहता था और आगे भी रहूंगा. मेरी टीम और मेरे सभी लोगों ने पूरी मेहनत की. जीत-हार अपनी जगह है, लेकिन मेरे दिल और ज़ुबान पर आप सभी के लिए हमेशा सम्मान रहेगा.”

यह भी पढ़ें- Aamrapali Dubey Bhojpuri Film: आम्रपाली दुबे ने अपनी नई भोजपुरी फिल्म ‘पियरी’ का किया ऐलान, सादगी भरे लुक से खींचा फैंस का ध्यान

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें