9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: अरे, ओ बेटा जी… ओ बाबूजी… भोजपुरी ‘दबंग लेडी’ रानी चटर्जी का अंदाज देख हो जाएंगे लोटपोट

Rani Chatterjee Are O Beta Ji: रानी चटर्जी 1951 में आई फिल्म ‘अलबेला’ के सॉन्ग ‘किस्मत की हवा कभी नरम’ पर जबरदस्त अंदाज में दिखी हैं. उनका अंदाज बेहद खूबसूरत बन पड़ा है.

कुछ दिनों के ब्रेक के बाद सोशल मीडिया पर वापस लौटी भोजपुरी फिल्मों की दबंग लेडी रानी चटर्जी फुल फॉर्म में हैं. कभी वो पैदल चलते हुए खिलाड़ी खोजती फिरती हैं तो कभी बॉलीवुड के गानों पर लोटपोट अंदाज में लिपसिंग करती दिखती हैं. अब, रानी चटर्जी 1951 में आई फिल्म अलबेला के सॉन्ग किस्मत की हवा कभी नरम पर जबरदस्त अवतार में दिखी हैं. उनका अंदाज बेहद खूबसूरत बन पड़ा है.

Also Read: इस खास वीडियो में किससे शिकायत कर रही हैं रानी चटर्जी? Instagram पर दिखा ‘दबंग लेडी’ का बिंदास अंदाज
जब रानी चटर्जी ने कहा: ‘अरे ओ बेटा जी…’

रानी चटर्जी ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में एक बच्ची के साथ किस्मत की हवा कभी नरम पर लिपसिंग करती हुई एक्टिंग कर रही हैं. उन्होंने वीडियो में एक कैप्शन लिखा है- अरे ओ बेटा जी. इसके पहले मंगलवार को भी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके अपना दबंग लेडी वाला जबर अंदाज दिखाया था.

Also Read: Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी फिल्मों की ‘क्वीन’, जिन्हें देखकर दिल कहेगा- आंखें भी होती हैं दिल की जुबां…
‘लूडो’ फिल्म से ‘किस्मत की हवा…’ वायरल

रानी चटर्जी ने जिस बॉलीवुड गाने पर वीडियो बनाकर पोस्ट किया है वो 1951 में आई फिल्म अलबेला का है. कुछ वक्त पहले ओटीटी प्लेटफार्म पर लूडो फिल्म आई थी. उस फिल्म में अलबेला के सॉन्ग किस्मत की हवा कभी नरम को भी शामिल किया गया था. इसके बाद यह सॉन्ग लोगों की जुबां पर चढ़ गया. अब, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस रानी चटर्जी किस्मत की हवा कभी नरम गाती दिखी हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें