13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म ‘जलवा’ का दमदार ट्रेलर हुआ जारी, डबल रोल में दो हीरोइन संग करेंगे रोमांस

Bhojpuri: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर सुर्खियों में है. अरविंद की नई फिल्म ‘जलवा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे देखने के बाद फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हो गए है और रिलीज डेट का इंतजार कर रहे है.

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर से दर्शकों को खुश करने आ गए हैं. उनकी नई फिल्म ‘जलवा’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ दिन पहले इस फिल्म का पोस्टर सामने आया था, जिसके बाद से ही फैंस को ट्रेलर का इंतजार था. अब ट्रेलर देखकर लोग फिल्म को लेकर और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं और फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

डबल रोल में धमाल मचाएंगे अरविंद 

बता दें, फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू डबल रोल में नजर आएंगे. इसका मतलब है कि वो इस फिल्म में एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं. इसी वजह से ट्रेलर में उनका अंदाज काफी दमदार लग रहा है. फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लोकेश मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ‘कल्लू डबल रोल में धमाल मचाने वाले हैं और उनके साथ दो खूबसूरत एक्ट्रेस भी होंगी.’ फिल्म को कमला फिल्म्स क्रिएशन्स के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म के डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह हैं और इसे लोकेश मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है. 

जल्द रिलीज होगी फिल्म 

फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ रितु सिंह और श्रुति राव लीड रोल में नजर आएंगी. इनके अलावा विनोद मिश्रा, नीलम पांडे, सोनिया मिश्रा और अशोक गुप्ता जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. फिल्म की शूटिंग के समय कई बार बीटीएस (Behind The Scene) वीडियो भी सामने आए थे, जिससे दर्शकों को पता चल गया था कि कल्लू कुछ खास लेकर आ रहे हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन से भरपूर होगी. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: शिव की भक्ति में डूबे अरविंद अकेला कल्लू, ‘जागी जागी महादेव’ गाने से भक्तों में दिखा जबरदस्त उत्साह

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पीले रंग की साड़ी में ठुमके लगाते दिखी रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे के कॉमेंट ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel