Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song Lover Khojelu: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मेहमान’ का नया गाना ‘Lover खोजेलु’ रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गया है. हाल ही में इस गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया गया, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
म्यूजिक लेबल SRK Music ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि गाना सुबह 06:30 बजे रिलीज किया जाएगा. कैप्शन में लिखा गया, “अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘लवर खोजेलु’ फिल्म ‘मेहमान’ कल सुबह 06:30 AM बजे @srkmusic पर रिलीज हो रहा है.” आइए इस पोस्टर की खासियत, टीम डिटेल्स और मेहमान फिल्म की जानकारी देते हैं.
यहां देखें फिल्म का पोस्टर-
पोस्टर में दिखी मस्ती और रोमांस
जारी हुए पोस्टर में एक्ट्रेस पूजा ठाकुर गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वह डांस मूड में दिखाई दे रही हैं, जबकि उनके साथ खड़े अरविंद अकेला कल्लू रेड और व्हाइट चेक शर्ट में स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं और मुंह में कॉलर दबाए हुए दिखते हैं. पोस्टर से साफ झलकता है कि गाना हल्की-फुल्की मस्ती, रोमांस और धमाकेदार म्यूजिक से भरपूर होने वाला है.
पोस्टर सामने आते ही कमेंट सेक्शन में फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा “ये गाना वायरल होगा”, तो किसी ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपना प्यार जाहिर किया.
गाने की पूरी टीम
- सिंगर: अरविंद अकेला कल्लू, शिवानी सिंह
- लिरिक्स: आशुतोष तिवारी
- म्यूजिक: प्रियांशु सिंह
- डायरेक्टर: लालबाबू पंडित
- प्रोड्यूसर: रोशन सिंह
फिल्म ‘मेहमान’ की कहानी
फिल्म मेहमान में अरविंद अकेला कल्लू दो हसीनाओं पूजा ठाकुर और दर्शना बनिक के साथ रोमांस करते नजर आते हैं. फिल्म में वह ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं जिसकी शादी बार-बार किसी न किसी वजह से रुक जाती है. जब आखिरकार शादी होती है, तो विदाई में ही छह महीने लग जाते हैं. इसके बाद कहानी में ऐसा ट्विस्ट आता है, जो पूरी फिल्म की दिशा बदल देता है. यह फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

