Amrapali Dubey-Nirahua Video: भोजपुरी स्टार्स आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ हाल ही में हैदराबाद में एक साथ नजर आए. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे हैदराबाद के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं.
वीडियो में निरहुआ लिट्टी-चोखा का मजा ले रहे थे, वहीं आम्रपाली डोसा खा रही थीं. लेकिन उनकी नजर अपने डोसे पर नहीं बल्कि निरहुआ की थाली में रखी लिट्टी पर थी. मौका मिलते ही आम्रपाली ने चुपके से एक लिट्टी उठा ली. इसके बाद निरहुआ ने जैसे ही देखा कि उनकी लिट्टी गायब हो गई है, उनके चेहरे के एक्सप्रेशन बदल गए. हालांकि, तुरंत बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए रिएक्ट किया, जिससे साफ हुआ कि यह सब मजाक-मस्ती का हिस्सा था.
फैंस का मजेदार रिएक्शन
वीडियो पर निरहुआ ने अपना लेटेस्ट गाना ‘तितली’ लगाया है. फैंस को दोनों की यह नोक-झोंक खूब पसंद आ रही है. एक यूजर ने कमेंट किया, “दुनिया का नंबर वन जोरी में से एक जोरी अमर पाली और निरुआ का.” वहीं दूसरे ने लिखा, “बिहार के लाल देश के किसी भी कोने में क्यों न चले जाएं, खाएंगे तो लिट्टी-चोखा ही.”
बता दें कि आम्रपाली ने निरहुआ के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी और अब तक दोनों साथ में 35 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. कई बार दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ चुकी हैं, लेकिन निरहुआ और आम्रपाली ने हमेशा यही कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

