17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bharti Singh: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं भारती सिंह, लग्जरी कारों की शौकीन है कॉमेडी क्वीन

कॉमेडियन भारती सिंह आज अपना जन्मदिन मना रही है. भारती एक जाना-पहचाना नाम है. वो जिस तरह से कॉमेडी करती है, वो दर्शकों को काफी पसन्द आती है. कॉमेडी क्वीन कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकी है.

Bharti Singh Birthday: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही है. भारती आज जिस मुकाम पर है, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. कॉमेडी क्वीन किसी भी इवेंट, रियलिटी शोज, अवॉर्ड फंक्शन में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने में पीछे नहीं हटती. उनकी ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से किस्मत बदली. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. कभी गरीबी में पली-बढ़ी भारती के पास आज करोड़ों की संपत्ति है.

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं भारती सिंह

भारती सिंह की दुनिया भर में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वह हर शो में बेहतरीन कॉमिक किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडी क्वीन कुल संपत्ति 30 करोड़ रुपये है. हालांकि भारती ने एक बार व्लॉग में बताया कि अमृतसर में उनका एक मिनरल वॉटर का फैक्ट्री है, जिसे उन्होंने 4-5 साल पहले स्टार्ट किया था. इस काम आसपास के गांव वाले उनकी मदद करते हैं जिससे उनको रोजगार भी मिलता है.

कॉमेडी क्वीन का कार कलेक्शन

भारती सिंह के पास कई महंगी कार है, जिसमें Audi Q5. इसके अलावा उनके पास ब्लैक कलर की BMW X7 औऱ मर्सिडीज बेंज GL-350 भी है. इसके अलावा भारती व्लॉग बनाती है, जिसमें वो फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की बात शेयर करती है. व्लॉग में उनके पति हर्ष लिंबाचिया औऱ बेटा गोला भी अक्सर नजर आता है. अपने हालिया व्लॉग में, भारती ने साझा किया कि कैसे वह गोला के लिए सही स्कूल खोजने को लेकर बेहद तनाव में थी.

रियलिटी शो एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल में नजर आई थी भारती सिंह

भारती सिंह ने कहा, मैं एक बड़ी बात को लेकर बहुत तनाव में हूं और वह है स्कूल. हमारे कई रिश्तेदार और दोस्त मुझे डरा रहे हैं कि अब गोला एक साल का हो गया है, हमें अच्छे स्कूल की तलाश शुरू करनी चाहिए और उसे जल्द से जल्द भेजना चाहिए. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो भारती और हर्ष को हाल ही में रियलिटी शो एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल में एक साथ देखा गया था.

Also Read: Bigg Boss OTT 2: Jad Hadid को Kiss करना आकांक्षा पुरी को पड़ा महंगा! सलमान खान के शो से कटा पत्ता

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel