भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे अपने पति पीयूष पूरे से अलग हो गई हैं. इनकी शादी को 19 साल हो चुके हैं और उनकी 18 साल की एक बेटी भी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेता ने अलगाव के बारे में बात की और कहा कि उन्होंने निर्णय लिया क्योंकि वे अपने मतभेदों को हल नहीं कर सके.
हम साथ नहीं रह रहे हैं
उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से खास बातचीत में शुभांगी अत्रे ने कहा कि,“लगभग एक साल हो गया है, हम साथ नहीं रह रहे हैं. पीयूष और मैंने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की. आपसी सम्मान, साहचर्य, विश्वास और मित्रता एक मजबूत विवाह की नींव है. हालांकि हमें अंत में एहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते और एक-दूसरे को स्पेस देने और अपनी पर्सनल लाइफ और करियर पर फोकस करने का फैसला किया."
जब इतने सालों का रिश्ता टूटता है तो...
शुभांगी अत्रे ने यह भी उल्लेख किया कि कैसे उनके लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था क्योंकि परिवार उनकी 'सर्वोच्च प्राथमिकता' है. हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ नुकसान मरम्मत से परे हैं. शुभांगी ने स्वीकार किया कि जब इतने सालों का रिश्ता टूटता है तो इसका मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित होना लाजमी है. उन्होंने कहा, "मैं भी प्रभावित था, लेकिन हमें यह कदम उठाना पड़ा. मानसिक स्थिरता सर्वोपरि है. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि प्रतिकूलताएं आपको सबक सिखाती हैं.'
वह अपने पिता के प्यार से वंचित रहे
शुभांगी अत्रे ने कहा कि वह अपनी बेटी आशी की खातिर अपने अलग हुए पति के साथ सौहार्दपूर्ण शर्तों पर हैं. उन्होंने कहा, “वह अपनी मां और पिता दोनों के प्यार की हकदार थी. पीयूष रविवार को उनसे मिलने आते हैं. मैं नहीं चाहता कि वह अपने पिता के प्यार से वंचित रहे."
इन सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस
बता दें कि शुभांगी अत्रे ने कसौटी जिंदगी की के साथ अपने करियर की शुरुआत की और कस्तूरी में मुख्य भूमिका निभाई. वह अधूरी कहानी हमारी, चिड़िया घर और हवन जैसे शो का भी हिस्सा रही हैं. उन्होंने 2016 में भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी के रूप में शिल्पा शिंदे की जगह ली.