19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बालिका वधु’ फेम अविका गौर को इस एक्‍ट्रेस ने किया रिप्‍लेस, सलमान संग ‘अंतिम’ में आयेंगी नजर

balika vadhu fame avika gor replaced by this actress in salman khan upcoming film antim the last truth bud : सुपरस्टार सलमान खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म 'अंतिम' (Antim: The Last Truth) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दबंग खान ने फिल्‍म की शूटिंग शुरू की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अंतिम में सलमान एक सिख पुलिस वाले के किरदार में दिखने वाले हैं. फिल्म में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा भी हैं.

सुपरस्टार सलमान खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘अंतिम’ (Antim: The Last Truth) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दबंग खान ने फिल्‍म की शूटिंग शुरू की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अंतिम में सलमान एक सिख पुलिस वाले के किरदार में दिखने वाले हैं. फिल्म में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा भी हैं. खबरें थी कि ‘बालिका वधु’ फेम अविका गौर भी इस एक्शन से भरपूर फिल्‍म में नजर आनेवाले हैं. लेकिन अब कहा जा रहा है कि उन्‍हें रिप्‍लेस कर दिया गया है.

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियल सपने सुहाने लड़कपन के फेम महिमा मकवाना ने अविका गौर को रिप्‍लेस कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अविका गौर ने इस फिल्‍म के लिए जिम पर खूब पसीना बहाया है. उन्‍हें आयुष शर्मा के साथ देखा जाना था. महेश मांजरेकर ने पोर्टल से खास बातचीत में जवाब दिया, “अविका फिल्म में नहीं है.”

हालांकि मेकर्स ने ऐसा फैसला क्‍यों लिया इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पिंकविला के अनुसार, फिल्म में दो लीड एक्‍ट्रेसेस को शामिल किया जाएगा. वहीं महिमा मकवाना के आयुष शर्मा के साथ रोमांस की अटकलें लगाई जा रही हैं, बताया तो यह भी जा रहा है कि सईं मांजरेकर, दबंग 3 में एक बार फिर सलमान खान के साथ जुड़ेंगे. हालांकि इसे लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Also Read: The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा की ‘भूरी’ का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखा बोल्‍ड लुक, सुमोना की तसवीर ने धड़काया फैंस का दिल

सलमान ने शुरू की फिल्म की शूटिंग

इस फिल्म की शूटिंग 16 नवंबर को पुणे में शुरू हो गई थी. तब तक केवल आयुष शर्मा ही शूटिंग कर रहे थे. निर्देशक महेश मांजरेकर ने फिल्म की शुरुआत आयुष शर्मा के दृश्यों से की और 20 दिन के शेड्यूल के बाद अब मुंबई फिल्म सिटी में रविवार से सलमान खान ने भी शूटिंग शुरू कर दी.

इस फिल्म में भी पुलिस वाले की भूमिका में दिख चुके हैं सलमान

इससे पहले भी सलमान रवीना टंडन के साथ पत्थर के फूल और शिल्पा शेट्टी के साथ गर्व में पलिसवाले के किरदार में नजर आ चुके हैं. 2009 में प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी वांडेट में भी सलमान एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में थे, इस फिल्म से उनके फिल्मी कैरियर को नई उडान मिली और उनका फ्लॉप हो रहा कैरियर फिर से चल पड़ा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel