Ashram 3 controversy : फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा की अपकमिंग वेब सीरीज आश्रम 3 को लेकर विवाद शुरू हो गया है. जहां भोपाल में रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता शूटिंग स्थल पर पहुंचे और जमकर बवाल किया. उन्होंने जेल परिसर के अंदर ही वेब सीरीज की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. वैनिटी वैन समेत 5 गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इस दौरान कार्यकर्ताओं की कुछ मीडिया कर्मी से भी मारपीट हुई. बजरंग दल के कार्यकर्ता यहीं नहीं रुके, उन्होंने प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी.
मामला बिगड़ता देख सभी लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. वहीं आसपास मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया. इसमें देखा जा सकता है कि बजरंग दल के सदस्य ने क्रू मेंबर्स को बुरी तरह पकड़ के पीटा है.
हालांकि इस पूरे मामले में प्रकाश झा ने किसी के खिलाफ शिकायत करने से इनकार किया है. बदरंग दल का आरोप है कि वेब सीरीज के जरिए कथित तौर पर हिन्दु आश्रमों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. सूत्रों की मानें तो बजरंग दल ने कहा है, कि उन्हें फिल्म का नाम बदलना होगा, नहीं तो यह सब फिर होगा और भोपाल में शूटिंग नहीं होने दिया जाएगा. घटना के दौरान वेब सीरीज के एक्टर बॉबी देओल भी मौजूद थे
पूरा मामला रविवार शाम 6 बजे का है, जब आश्रम-3 की पुरानी जेल में शूटिंग चल रही थी. इसी दौरान बजरंग दल के सदस्यों की एक भीड़ सेट पर आई और हमला बोल दिया. वो लोग 'प्रकाश झा मुर्दाबाद', 'बॉबी देओल मुर्दाबाद' और 'जय श्रीराम' के नारे लगा रहे थे.
Posted By Ashish Lata