14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्जुन कपूर ने अपनी मां मोना को यादकर लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- हम फिर मिलेंगे

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने आज अपनी मां मोना कपूर को उनकी 10वीं पुण्यतिथि पर याद किया. एक्टर ने अपनी मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा.

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने आज अपनी दिवंगत मां मोना कपूर की 10 वहीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. अर्जुन ने अपनी मां मोना कपूर को याद करते हुए अपने बचपन की एक तस्वीर साझा की. फोटो में एक्टर अपनी मां के गोद में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही, अर्जुन ने बताया कि उन्हें कैसा लगता है कि वह अपनी मां के बिना ‘एक सामान्य बच्चे की तरह काम नहीं कर सकते’. उन्होंने यह भी व्यक्त किया कि उनकी ‘सफलता और असफलता’ उन्हें ‘व्यर्थ’ लगती है, क्योंकि उनकी मां मोना कपूर इसे देखने के लिए आसपास नहीं हैं.

अर्जुन कपूर ने इस तसवीर के साथ काफी इमोशनल कर देने वाला कैप्शन लिखा, “यही वह जगह है जहां हम फिर मिलेंगे मां … वहां से आप अंश और मुझे देखते हैं … मुझे याद आती है कि आप एक बार फिर से अपने आप को पकड़ने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं, एक बार अपनी आवाज सुनें. एक बार फिर से मुस्कुराते हुए देखें… मैं आपको जल्द ही देखूंगा… 10 साल जब से मैंने आपको आखिरी बार देखा… इस जीवन में सब कुछ बेमानी और व्यर्थ है … सफलता जितनी अच्छी है उतनी ही बुरी सभी मुझे याद दिलाते हैं कि आप यहां नहीं हैं … जीवन अनुचित है … यह निर्दयी रहा है … आपके बलिदानों का भुगतान देखने के लिए आपको जल्दी ले जाया गया …”

अर्जुन ने आगे लिखा, उनके आसपास के लोग अक्सर उनसे उनकी मुस्कान की कमी के बारे में पूछते हैं. उन्होंने कहा कि वह पर्याप्त मुस्कान नहीं कर सकते, क्योंकि उन्होंने उन्हें 10 साल पहले छोड़ दिया था. अर्जुन ने आगे कहा, “हर कोई मेरे चेहरे को देखता है और कहता है कि मैं पर्याप्त मुस्कुराता नहीं हूं, लेकिन उन्हें कैसे बताऊं कि मेरी मुस्कान ने मुझे 10 साल पहले छोड़ दिया… कौन समझेगा कि तुम्हारे बिना मुझे नहीं पता कि मैं तुम्हारे बिना क्या हूं. आपके आस-पास मैं एक सामान्य बच्चे की तरह काम नहीं करता मैं बस ठीक नहीं हो पा रहा हूं … वैसे भी मेरे आज के लिए पर्याप्त है … आज एक बकवास दिन है, कल बेहतर या बुरा हो सकता है … लेकिन मैं इससे निपटने में मेरी मदद करने के लिए आपके पास नहीं होगा. मुझे बस इसे अपने दम पर लड़ना होगा और आशा है कि आप ऊपर से देख रहे हैं और अर्जुन पर गर्व है.

जैसे ही अर्जुन ने पोस्ट शेयर किया, सेलेब्स ने इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाया. रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट कर लिखा, “अर्जुन…वह हमेशा तुम्हारे लिए मुस्कुरा रही है.” सोनू सूद ने लिखा, “वह आपकी गाइडिंग एंजेल हैं.” अमृता खानविलकर ने लिखा, ‘एन्जिल्स हमेशा हमारे आसपास होते हैं…तुम्हारा भी…’ इस दौरान सिकंदर खेर और चित्रांगदा सिंह ने कमेंट में प्यार भेजा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel