14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler Alert: वनराज से पार्टनरशिप तोड़ देगी मालविका, अनुज की चेतावनी सुन घबरा गई अनुपमा

सीरियल अनुपमा इस समय हमारी टीवी स्क्रीन पर राज कर रही हैं. टीआरपी लिस्ट पर यह शो टॉप पर है. शो का ट्रैक काफी दिलचस्प है मालविका ने अनुपमा के सामने खुलासा कर दिया है

सीरियल अनुपमा इस समय हमारी टीवी स्क्रीन पर राज कर रही हैं. टीआरपी लिस्ट पर यह शो टॉप पर है. शो का ट्रैक काफी दिलचस्प है मालविका ने अनुपमा के सामने खुलासा कर दिया है कि वो वनराज को पसंद करती हैं और उनके लिए कुछ फील करती हैं. अनुज ने भी सबकुछ सुन लिया है और उसका गुस्सा सातवें आसमान पर है क्योंकि वो वनराज को बिल्कुल पसंद नहीं करता.

इस बात से भड़के अनुज

पिछले एपिसोड में, हमने देखा है कि कैसे अनुपमा और अनुज एकदूसरे के साथ डेट पर जाते हैं और अनुपमा अनुज की जान बचाएगी. दूसरी तरफ मालविका अनुपमा और अनुज को बतायेगी कि मुंबई में एक प्रोजेक्ट शुरू होनेवाला है जिसे वो वनराज के साथ करनेवाली हैं. वो जल्द ही मुंबई शिफ्ट होंगे. लेकिन अनुज इस बात से बेहद नाराज है. वो उससे कहता है कि उसे वनराज के साथ साझेदारी तोड़ देनी चाहिए.

वनराज को चेतावनी देगी अनुपमा

आने वाले एपिसोड में वनराज और अनुपमा आमने-सामने होंगे जहाँ उनका एक बड़ा झगड़ा होगा और अनुपमा वनराज को उससे दूर रहने और मालविका की फीलिंग के साथ न खेलने की चेतावनी देगी, वरना वह उसे नहीं छोड़ेगी. वनराज अनुपमा को बताता है कि वह मालविका की फीलिंग के बारे में जानता है और उसे उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है और वह उसके साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहता है और वह सिर्फ अपने काम के लिए यहां है. कोई भी उसे सफल होने से नहीं रोक सकता है.

वनराज से पार्टनरशिप तोड़ देगी मालविका

आने वाले एपिसोड में, मालविका वनराज के साथ अपनी पार्टनरिशप तोड़ देगी. वनराज को बड़ा झटका लगनेवाला है. वह उससे कहेगी कि इस दुनिया में वो अपने भाई से सबसे ज्यादा प्यार करती हैं और अगर वह इस पार्टनरशिप के खिलाफ है तो इसे तोड़ देगी और उससे माफी मांगेगी.

Also Read: देवोलीना भट्टाचार्जी और विशाल सिंह ने नहीं की है सगाई, तसवीरों के साथ ‘Its Official’ लिखने का राज खुला
वनराज चलेगा गहरी चाल

वनराज एक चाल चलता है और वह मालविका से कहता है कि वह अनुज और उसके रिश्ते का सम्मान करता है और वह इसके बीच नहीं आएगा. लेकिन वह पूछता है कि वह अपने भाई से इतना प्यार करती है कि वह पार्टनरशिप तोड़ने के लिए तैयार है लेकिन क्या उसका भाई उससे प्यार इतना प्यार करता है कि वह उसके कहने पर क्या वह अनुपमा के साथ अपनी पार्टनरशिप तोड़ देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें