17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupamaa Spoiler Alert: अनुज और अनुपमा को मिली गुड न्यूज, जल्द होगा नये मेहमान का स्वागत

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अनुज मामूली चोटों के साथ एक शीशे के दुर्घटनाग्रस्त होने से बचता हुआ दिखाई देगा. लेकिन जल्द ही उन्हें एक खुशखबरी मिलनेवाली है.

Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस पर प्रसारित होनेवाला शो अनुपमा सुर्खियों में हैं. टीआरपी लिस्ट में इस शो का दबदबा कायम है. यह पिछले कई महीनों से टॉप पर बना हुआ है. शो में रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना जैसे कई स्टार्स हैं. शो की कहानी इस समय अनुज और अनुपमा की शादी की बाद की लाइफ पर फोकस है. अनुज के सामने अंकुश और बरखा का राज खुल चुका है कि वो कैसे उसके बिजनेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

अनुज और अनुपमा को जल्द मिलेगी खुशखबरी

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अनुज मामूली चोटों के साथ एक शीशे के दुर्घटनाग्रस्त होने से बचता हुआ दिखाई देगा. लेकिन जल्द ही उन्हें एक खुशखबरी मिलनेवाली है. अनुज और अनुपमा को जल्द ही गोद लेने के लिए उनके कागजात स्वीकार किए जाने की गुड न्यूज मिलेगी. वो एक छोटी अनु जल्द ही अपने घर ले जाने के लिए तैयार हैं. अनुज और अनुपमा इस खबर से बहुत खुश होंगे और अपने बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार होंगे. अनुज हालांकि पहले अपने परिवार के साथ खबर साझा करने में आशंकित होंगे. वो चाहेगा कि वो अपनी फैमिली को सरप्राइज दे.

पाखी और आदिक के रिश्ते से परेशान

पाखी और आदिक के विद्रोही रूप ने सबको चौंका दिया है. पाखी आदिक के साथ दोस्ती बढ़ाना चाहती हैं लेकिन अनुपमा और वनराज इस बात से बेहद नाराज हैं. हालांकि पाखी के करीब आने के पीछे आदिक का इरादा कुछ और है. इस बारे में उन्होंने अपनी बहन बरखा से बात की है. वो अनुपमा के खिलाफ पाखी का इस्तेमाल करना चाहता है.

Also Read: भारती सिंह ने बेटे लक्ष्य की दिखाई पहली झलक,पति हर्ष संग क्यूट ‘गोला’ को गोद में उठाए दिखीं एक्ट्रेस,PICS
अनुज ने अनुपमा से लिया ये वादा

आप देख चुके हैं कि, अनुज (गौरव खन्ना) को पता चल चुका है कि अंकुश और बरखा के यूएसए में उनके कारोबार में नुकसान हुआ है. अनुज को कुछ गड़बड़ होने का शक था और इसलिए उसने अनुपमा से एक बड़ा वादा लिया कि वह कभी भी अपनी पॉवर और अधिकार को वो किसी भी हालत में किसी को नहीं देगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel