9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupamaa Twist: पाखी की नयी जिद के आगे हारी अनुपमा! अनुज- वनराज को लेकर अनु ने देखा भयानक सपना

शो अनुपमा में पाखी नयी जिद को लेकर अड़ गई है. उसे विदेश जाना है पढ़ने के लिए औऱ इस बात से वनराज बेखबर है. वहीं अनुपमा एक भयानक सपना देखती है.

Anupamaa Twist: स्टारप्लस के शो अनुपमा में नये- नये खुलासे हो रहे है. मालविका के अतीत के राज अनुपमा के सामने खुल चुका है. अनुपमा मुक्कू को इससे लड़ने के लिए हिम्मत देती है. इधर काव्या वनराज को छोड़कर कही चली गई है और उसने इस बारे में वनराज को नहीं बताया. आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.

अनुपमा पाखी से कहती है कि वो उसे कभी ऊंची उड़ान भरने से नहीं रोकेगी. अनुपमा कहती है कि वह केवल यह सोच रही है कि वह उसे देखे बिना कैसे जीएगी. ये सुनकर पाखी के आंखों में आंसू आ जाते है. इधर काव्या, बा और बाबूजी को वीडियो कॉल करती है. वह इंटरव्यू में जाने से पहले उनका आशीर्वाद लेती है. काव्या दोनों का उसका हमेशा साथ देने के लिए थैंक यू कहती है.

अनुपमा, पाखी से सवाल करती है कि वह अब विदेश क्यों जाना चाहती है. इसपर पाखी कहती है कि उसे वहां एक्सपोजर मिलेगा. वो आगे कहती है कि उसके दोस्त आगे बढ़ेंगे और वह उनके बीच उसकी तरह हो जाएगी. अनुपमा, पाखी को दूसरों से अपनी तुलना करना बंद करने और यही पर पढ़ने के लिए कहती है, लेकिन वो उसकी बात मानने से इंकार कर देती है.

Also Read: Anupamaa को इस बार लगा तगड़ा झटका, तारक मेहता शो और कपिल शर्मा का जला जादू, ये है टॉप 5 सीरियल्स की लिस्ट

मालविका अनुपमा को अपने साथ ऑफिस चलने के लिए कहती है. अनुपमा, अनुज और वनराज के बारे में सोचती है. ऑफिस में अनुपमा सपना देखती है अनुज और वनराज आपस में बहस करते है. इधर पाखी यूएसए जाने कि लिए अड़ी है और इसबारे में अनु, वनराज से बात करने के बारे में सोचती है.

वहीं, वनराज मालविका से पूछता है कि क्या वह ठीक है. वनराज मुक्कू के साहस को बढ़ाता है. मालविका, वनराज को मिठाई खिलाती है और अनुज और अनुपमा उन्हें एक साथ देखते है. उन्हें हैरानी होती है और और वो कुछ नहीं कहते. अनुज वहां से चला जाता है औऱ अनु, वनराज को घूरती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel