7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Episode : अनुपमा और वनराज को हुआ तलाक? क्या अब खत्म हो जाएगा दोनों का रिश्ता!

Anupama Upcoming Episode : अनुपमा (Anupama) फिर से एक नए मोड़ पर आ गया है. जारी ट्रैक के अनुसार, अनुपमा को अवार्ड मिलता है और उसकी इस जीत से पूरे घरवाले खुश होते है. इधर काव्या और पाखी की लड़ाई होती है. काव्या को गुस्सा आ जाता है और वो उसपर हाथ उठा देती है लेकिन वनराज उसे रोक लेता है.

Anupama Upcoming Episode : अनुपमा (Anupama) फिर से एक नए मोड़ पर आ गया है. जारी ट्रैक के अनुसार, अनुपमा को अवार्ड मिलता है और उसकी इस जीत से पूरे घरवाले खुश होते है. इधर काव्या और पाखी की लड़ाई होती है. काव्या को गुस्सा आ जाता है और वो उसपर हाथ उठा देती है लेकिन वनराज उसे रोक लेता है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी वनराज के जन्मदिन को लेकर खासा उत्साहित होती है. वो कहती है कि वो उनका बर्थडे सबके साथ घर पर सेलिब्रेट करेगी. लेकिन काव्या मना कर देती है. इधर अनुपमा और नंदिनी अनुपमा को तलाक के नियम-कानून के बारे में समझाती है. अगले दिन अनुपमा और वनराज दोनों दुखी मन से तैयार होकर काउंसलर के पास जाते है.

बा अनुपमा पर गुस्सा होती है और तलाक ना लेने की बात कहती है. लेकिन अनुपमा कहती है कि वो अब इसमें कुछ नहीं कर सकती और ये तलाक होकर रहेगा. काउंसलर दोनों से कहती है कि आप दोनों एक- दूसरे की इतनी केयर करते है फिर भी तलाक क्यों लेना चाहते है. इसपर अनुपमा कहती है कि इनका किसी और औरत के साथ रिश्ता है इसलिए वो तलाक लेना चाहती है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘हर किसी को टप्पू…’ बबीता जी की तसवीर देख फैंस बोले, शिमर ड्रेस में एक्ट्रेस दिखीं बेहद हॉट

पिछले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जपेपर में अनुपमा को देखकर वनराज चौंक जाता है. पाखी वनराज को किचन में काम करते देख हैरान हो जाती है. काव्या वनराज को खुद के लिए औऱ पाखी के लिए चाय बनाने के लिए कहती है और इस बात पर पाखी नाराज हो जाती है. पाखी कहती है कि आप उन्हें काम करने के लिए कैसे कह सकती है. मेरी मां ने कभी उन्हें काम के लिए नहीं बोला. इस बात पर काव्या भड़क जाती है.

अब तक आपने देखा कि आपने देखा कि पाखी घरवालों को बताती है कि उस पेपर में लिखा है कि अनुपमा की दिमागी हालत ठीक नहीं है औऱ वो कुछ दिन से परेशान थी. उसकी लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ. अनुपमा कहती है कि वो 24 घंटे में कैसे प्रूफ करेगी. समर कहता है कि उसकी हेल्प बच्चे करेंगे. इधर अनुपमा, समर औऱ नदिंनी कुछ माता-पिता के पास जाते है और उनसे बात करते है. उनसे कहती है कि वो स्कूल के खिलाफ लड़े, लेकिन वो लोग मना कर देते है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें