Anupama: राजन शाही का शो अनुपमा जब शुरू हुआ था, जब से ही सुधांशु पांडे इसका हिस्सा थे. हालांकि उन्होंने पिछले साल अचानक फैंस को बताया कि वह शो को अलविदा कह रहे हैं. उनके शो छोड़ने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आने लगी कि एक्टर ने रूपाली गांगुली के साथ मतभेद की वजह से शो को अलविदा कह दिया. हालांकि इस बारे में एक्टर ने कई बार बात भी की और कहा इन दावों में कोई सच्चाई नहीं. अब एक बार फिर से सुधांशु ने इसपर बात की.
अनुपमा छोड़ने पर सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी
स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने अनुपमा छोड़ने के अपने फैसले को लेकर कहा, “मैंने सोशल मीडिया पर अपने शो छोड़ने की घोषणा इसलिए की क्योंकि मैं अपनी ऑडियंस के प्रति जिम्मेदारी महसूस करता था. जो लोग यह जानना चाह रहे थे कि वनराज कहां गया, उन्हें बताना जरूरी था कि मैं अब शो का हिस्सा नहीं रहूंगा. मैं नहीं चाहता था कि वे बाद में अचानक हैरान या दुखी हों. कम से कम मैंने उन्हें खुद बताया और वे यह खबर किसी और सोर्स से न जानें.”
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
रूपाली गांगुली संग अनबन पर क्या कहा सुधांशु पांडे ने?
सुधांशु पांडे से रूपाली गांगुली संग उनके विवाद को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “हमेशा ऐसी कहानियां बनती रहती हैं, लेकिन इनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने इस शो में जो चार साल बिताए और वह शानदार थे और मैं हमेशा उन्हें संजोकर रखूंगा. रूपाली और मैं अच्छे संबंधों में हैं और हम हाल ही में इंस्टाग्राम पर बातचीत कर रहे थे और किसी बात पर मजाक में नोकझोंक भी हुई. तो सब कुछ ठीक है.”