10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert: आध्या करेगी अपनी मां अनुपमा को जलील, देगी अनुज से दूर रहने की वॉर्निंग

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनु को आध्या की खातिर अपने घर में शिफ्ट होने के लिए कहता है. जब अनु उनके घर जाती है तो आध्या काफी भड़क जाती है.

Anupama Spoiler Alert: रूपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा को आज कौन नहीं जानता. राजन शाही का ये शो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि आध्या के पैनिक अटैक से अनुज काफी चितिंत है. उसे समझ नहीं आ रहा अपनी बेटी को कैसे संभाले. वहीं दूसरी तरफ श्रुति की हालत भी कुछ ठीक नहीं है. अनुज, अनुपमा को मिलने बुलाता है और उससे कहता है- क्या तुम हमारी बेटी के लिए मेरे घर शिफ्ट हो जाऊंगी. अनुपमा, आध्या के लिए मान जाती है क्योंकि वो भी उससे बहुत प्यार करती है.


अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को घर में देखकर आध्या काफी गुस्सा हो जाती है. वो उसे बाहर निकलने के लिए कहती है. अनुज उसका बर्ताव देखकर उसपर चिल्लाता है और ठीक से बिहेव करने के लिए कहता है. अनु उसे समझाती है कि वो यहां श्रुति के लिए आई है क्योंकि उसकी वजह से ही उसे गोली लगी है. आध्या को अनुपमा की बात पर भरोसा हो जाता है क्योंकि वो श्रुति का ध्यान खुद से रख नहीं पाएगी.

Anupama: आध्या को बार-बार आएगा पैनिक अटैक, अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाया अनुज

Anupama: अनुज के शो छोड़ने की खबरों पर निर्माता राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सीरियल में उनका किरदार…

Anupama: सेमी फाइनल में पहुंचकर अनुपमा हो जाएगी बाहर, फूट-फूटकर रोएगी अनु, ऐसे पहुंचेगी अनुज के घर


आध्या करेगी अनुपमा का वॉर्न
आध्या, अनु को वॉर्न करती है कि वो उसके और अनुज के करीब ना जाए. अनुज, आध्या को बार-बार बिहेव अच्छे से करने के लिए कहता है. अनुज, अनुपमा को बताता है वो ऑफिस के काम से बाहर जा रहा है. अनुज कहता है, जाता हूं, अनुपमा इसे सुधारते हुए कहती है, आता हूं. वहीं, अनुपमा खाना बनाकर आध्या के कमरे जाती है. वो दरवाजा खटखटाती है, लेकिन वो नहीं खोलती. अनु को लगता है कहीं उसे कोई अटैक तो नहीं आया और वो वो खुद से दरवाजा खोलकर अंदर चली जाती है. आध्या उसपर काफी गुस्सा होती है और उसे बुरा-भला सुनाती है.

Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी कहेगी ईशान से I LOVE YOU, प्यार के बदले मिलेगा उसे थप्पड़, आएगा शॉकिंग ट्विस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें