Anupama: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो अनुपमा अपनी दमदार कहानी और पारिवारिक ड्रामा से दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है. टीआरपी चार्ट में ये शो हर हफ्ते नंबर वन पर बना रहता है. इसके धमाकेदार ट्विस्ट फैंस को टीवी स्क्रीन से बांधे रखते हैं. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में ताल से ताल डांस कॉम्पिटिशन की झलक देखने को मिली. जिसमें अनुपमा और राही आमने सामने है. दोनों मां-बेटी एक दूसरे को हराने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. फैंस ये जानने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं कि डांस कॉम्पिटिशन कौन जीतेगा.
रूपाली गांगुली ने अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर तोड़ी चुप्पी
सीरियल में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली ने आने वाले एपिसोड्स को लेकर एक्साइटमेंट शेयर की. उन्होंने टेली चक्कर संग बात करते हुए कहा, “आगे का एपिसोड बहुत ही दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि मैं इस प्रतियोगिता में अपनी बेटी राही के साथ डांस करूंगी. यह एक मां और बेटी के बीच की लड़ाई जैसा होगा और दर्शकों को जरूर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.”
दर्शकों को जरूर इम्प्रेस करेंगे आने वाले एपिसोड्स- रूपाली गांगुली
उन्होंने आगे कहा, ”जैसा कि आप नए प्रोमो में देख सकते हैं, मैं स्टेज पर जाती हूं, मेरी नजर धुंधली होने लगती है और मैं अपनी दृष्टि खोने लगती हूं. हमें नहीं पता कि क्या होगा, अगर चीजें बदली और अनुपमा और राही के बीच सब कुछ ठीक हो गया. अनुपमा के लिए जीतना बहुत बड़ी बात है और साथ ही राही भी कड़ी टक्कर दे रही है. इसलिए, मुझे नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है और कौन जीतेगा, लेकिन यह जरूर कह सकती है कि अपकमिंग एपिसोड्स में खूब मजा आएगा.” शो के अपकमिंग एपिसोड को दर्शकों ने देखने को मिलेगा कि कैसे स्टेज पर आते ही अनु धुंधली हो जाती है. उसके कुछ देख पाने में मुश्किल होगी. हालांकि वह हार नहीं मानती है और अपना बेस्ट देती है.

