Anupama Promo: स्टार प्लस का शो अनुपमा दर्शकों को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. सीरियल में एक दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब अनुपमा मनीष गोयल के किरदार से मिलती है. हालांकि, उनकी पहली मुलाकात अजीबो-गरीब तरीके से होती है, लेकिन अनु को कोई कनेक्शन फील होता है. अब मेकर्स ने एक लेटेस्ट प्रोमो जारी किया, जिसमें राघव के अतीत की झलक दिखाई गई है.
अनुपमा के नए प्रोमो में दिखा राघव का अतीत
वीडियो में, अनुपमा अपने पुराने अवतार में दिखाई दे रही हैं. उसने लाल साड़ी पहनी हुई है, बालों में लटें और लाल लिपस्टिक लगाई हुई है. वह जेल के कैदियों को डांस सिखाती हैं और उनके साथ घुलमिल जाती हैं. तभी अचानक से राघव आता है और अनुपमा तुरंत रुक जाती है. राघव बेहोश हो जाता है और गिरने ही वाला होता है, तभी अनुपमा उसका हाथ पकड़ लेती है. वह उसकी हथेली में चोट से खून बहता देखकर चौंक जाती है और उसकी मदद करती है. राघव शांत रहता है और उसे अपनी चोट की देखभाल करने देता है.
अपने अतीत को याद करता है राघव
बाद में अनुपमा को राघव से यह सवाल करते हुए देखा जाता है कि वह कैसे घायल हो गया और कुछ ही समय में वह अचानक अपना हाथ खींच लेता है. अनु को एक चौंकाने वाला फोन आता है और वह परेशान होकर राही का नाम चिल्लाती है. तभी राघव को अचानक अपना पास्ट याद आता है, जिसमें एक अनजान महिला के साथ शारीरिक विवाद के दौरान उसकी हथेली पर घाव हो गया था. आत्मरक्षा में एक महिला ने उस पर चाकू से वार किया और वह एक कुर्सी पर गिर गई, जिससे उसका सिर घायल हो गया.
क्या राही से जुड़ा है राघव का अतीत
वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, “राघव के जख्मों पर मरहम लगा रही है अनुपमा, लेकिन क्या होगा जब उसे पता चलेगा, कि वो ही है राही का गुनहगार?” कैप्शन पढ़कर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि क्या राघव का अतीत राही से जुड़ा हुआ है. एक यूजर ने लिखा, ”अनुज से ना सही उसकी बेटी से तो राघव का गहरा पास्ट जुड़ा हुआ है… मजा आएगा, देखने में.”