19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Promo: अनुपमा नहीं करेगी Anuj Kapadia से शादी? अनुज लेगा बड़ा फैसला, आएगा बड़ा ट्विस्ट

अनुपमा के नये प्रोमो में आप देख सकते है कि अनुपमा के चेहरे पर उदासी के भाव है. अनु को सबकी बातें याद आ रही है. तो दूसरी तरफ अनुज की बातें याद आती है कि जिसमें वो कह रहा है कि इस बार अगर वो गया तो वो वापस नहीं आएगा.

Anupama Promo: रूपाली गांगुली के सुपरहिट सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी इन दिनों काफी दिलचस्प हो गई है. अनु गहरे उलझन में फंसी है. एक तरफ उसके अपने है और दूसरी तरफ अनुज. राखी और बा की कही बातें उसके दिमाग में घूम रही है. उसे समझ नहीं आ रहा वो क्या करें. इधर शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो रोते हुए दिख रही है.

अनुपमा का नया प्रोमो

अनुपमा के नये प्रोमो में आप देख सकते है कि अनुपमा के चेहरे पर उदासी के भाव है. अनु को सबकी बातें याद आ रही है. तो दूसरी तरफ अनुज की बातें याद आती है कि जिसमें वो कह रहा है कि इस बार अगर वो गया तो वो वापस नहीं आएगा. यही सारी बातें सोचकर वो टूट जाती है और फूट- फूट कर रोने लगती है.

अनु- अनुज के शादी के खिलाफ ये लोग

अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि होली के मौके पर भांग के नशे में अनुज- अनु से शादी करने का प्रपोजल रखता है. इसके बाद ही बा, वनराज और राखी दवे के तानों से वो काफी परेशान हो जाती है. ये सारे लोग उसके और अनुज के शादी के खिलाफ है. इधर पाखी भी उससे इस शादी से पीछे हटने को कहती.

Also Read: Anupama 21 March: अनुज-अनुपमा की शादी को लेकर ये शख्स करेगा हंगामा, क्या अब दोनों का टूट जाएगा रिश्ता?

अनु की उलझन

अनुपमा से अनुज मिलने आता है लेकिन वो डांस की प्रैक्टिस करने लगती है. अनुज उससे बात करना चाहता है लेकिन वो बात नहीं करती. अनुज उससे पूछता है कि क्या उनके रिश्ते पर फिर से सवाल उठाए जा रहे है. अनुपमा सोचती है कि कैसे अनुज बिना एक शब्द बोले सब कुछ जान जाता है. अनुज वहां से उसे ये कहकर जाता है कि अगर वो गया तो वो वापस नहीं आएगा.

बाबूजी परेशान

अनुज- अनुपमा से जल्दी फैसला लेने के लिए कहता है क्योंकि उसने उसका बहुत इंतजार किया है. अनुपमा बहुत रोने लगती है ये सोचकर की उसका परिवार उसे क्यों नहीं समझता. इधर शाह हाउस में समर, बाबूजी, डॉली सोचकर परेशान है कि कहीं अनु इस शादी से पीछे ना हट जाए. वहीं, लीला कहती है कि वह किसी भी कीमत पर अनुपमा को अनुज से शादी नहीं करने देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें