16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Maha Twists: अनुपमा को पता चला प्रकाश का काला सच, वह महिलाओं से साथ करता है घिनौना काम, समर ने अनु से कही ये बात

Anupama Maha Twists: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु को प्रकाश का काला सच पता चलेगा, जिसमें वह लड़कियों को मारकर उसे दफना देता है. इधर प्रकाश राही और माही पर कड़ी नजर रखता है. अनुपमा भी सच का पता लगाने की पूरी कोशिश करती है.

Anupama Maha Twists: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरिल अनुपमा अपने लेटेस्ट ट्रैक से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. शो में दर्शक देखते हैं कि सभी लोग प्रकाश का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं. जहां अनु की एक बुजुर्ग महिला से मुलाकात होती है. इस बीच, समर अनु से कहता है कि उसकी आत्मा को शांति पाने के लिए एक समाधान की जरूरत है. जब वह पूछती है कि वह किस चीज की बात कर रहा है, तो उसे अचानक एहसास होता है कि समर अब वहां नहीं है. राही भी समर की उपस्थिति देख लेती है और अनुपमा को इसके बारे में बताती है.

प्रकाश, अनुपमा की करता है तारीफ

इसी बीच गांव में फिर अचानक प्रकाश की एंट्री होती है. सभी जयकारे लगाने लगते हैं. इसी बीच बुजुर्ग महिला उसके पैर छूने की कोशिश करती है, लेकिन प्रकाश उसे यह कहते हुए रोक देता है कि मां को कभी झुकना नहीं चाहिए. सरिता आदरपूर्वक उनका अभिवादन करती है और डांस रानियों का परिचय कराती है. जब वह अनुपमा का परिचय कराती है, तो प्रकाश महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें उड़ान भरने के लिए पंख देने के लिए उसकी तारीफ करता है. अनु विनम्रतापूर्वक जवाब देती है कि उसने तो उनका मार्गदर्शन किया है.

प्रकाश के बारे में अनुपमा को पता चलता चलता है सनसनीखेज सच

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि, अनुपमा का सामना एक डरी हुई लड़की से होता है, जो उसे तुरंत गांव छोड़ने की चेतावनी देती है. लड़की बताती है कि प्रकाश खतरनाक है और वह लोगों को मारकर चुपके से दफना देता है. वह आगाह करती है कि अनुपमा की बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं. इस बीच, प्रकाश, राही और माही पर कड़ी नजर रखता है. राही उससे लापता लड़कियों के बारे में पूछती है और प्रकाश दावा करता है कि वे दूसरे गांव के लड़कों के साथ भाग गई हैं, लेकिन अनुपमा उसकी बात पर विश्वास करने से इनकार कर देती है. उसे शक है कि सच्चाई कुछ और है और हो सकता है कि लड़कियां उसके अत्याचार से बचने के लिए भागी हों.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने क्रिकेटर केएल राहुल पर किया जादू, कहा- ‘एक बार फिर उसने दिल जीत लिया’

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel