11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Leap: लीप के बाद पहली बार अनुज से मिलते-मिलते रह जाएगी अनुपमा, पाखी उड़ाएगी अनु के पति का मजाक

सीरियल अनुपमा की कहानी में मेकर्स ने फेरबदल किया है. अनु अपने अनुज के बिना रह रही है और उसकी याद में रोते रहती है. दूसरी तरफ अनुज का हाल पागलों जैसा हो गया है. दोनों एख ही शहर में है.

Anupama Leap: सीरियल अनुपमा में लीप के बाद कहानी काफी ज्यादा रोमांचक हो गई है. अनुपमा और वनराज पड़ोसी बन गए है और अपनी-अपनी जिंदगी में बिजी हो गए है. हालांकि अनुज की झलक शो में दिखती है, लेकिन उसे ऐसी हालत में देखकर फैंस का दिल टूट जाता है. फैंस अब उस पल का इंतजार कर रहे जब अनुपमा और अनुज मिलेंगे. वहीं, बा और बाबूजी भी अलग-अलग रह रहे हैं. बा वनराज के साथ रहती है, जबकि बाबूजी ने अनुपमा का साथ नहीं छोड़ा. पाखी और तोशू के बर्ताव में कोई अंतर नहीं आया है.

अनुपमा ने सुनी अनुज की आवाज

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु फूल खरीद रही होती है, तभी उसे बांसुरी की आवाज सुनाई देती है. वो फूलवाले से उस बासुंरी वाले के बारे में पूछती है. इंद्र जो अनुपमा के साथ आया होता है, उसे बताता है वो एक साधु है, जो कुछ महीने पहले आया है. अनु, अनुज की ओर बढ़ती है और उसका चेहरा देखने वाली होती है, तभी सागर आ जाता है. वहीं, अनुज अपनी मेमोरी को भूल गया है और उसे कुछ याद नहीं.

Also Read- Anupama Leap: लीप के बाद की कहानी ऐसे होगी शुरू, पागलों जैसी हालत में दिखेगा अनुज, अनुपमा का इतना बदल जाएगा लुक

Also Read- Anupama Leap: इस दिन से सीरियल में आएगा लीप, अनुज और अनुपमा की नयी स्टोरी होगी शुरू

Also Read:Anupama: अनुज करेगा श्रुति को बेनकाब, टीटू और डिंपी की शादी में होगा फुल ऑन ड्रामा

अनुज का पाखी ने उड़ाया मजाक

वहीं, पाखी गलती से अनुज से टकरा जाएगी और उसके पागलों जैसी शक्ल को देखकर उसका मजाक उडाएगी. दूसरी तरफ पाखी के बर्थडे पर अनुपमा और वनराज की बहुत बड़ी लड़ाई होती है. वनराज उसका आश्रम खरीदना चाहता है और इसके लिए उसे अच्छी रकम देने की बात करता है. अनु इस प्रप्रोजल को मना कर देती है. दूसरी तरफ तोशू घर पर किंजल से लड़ाई करता है और उससे चार्जर मांगता है. बा वहां आती है और उसे खुद से चार्जर खोजने के लिए कहती है. तोशू उनसे चिढ़ जाता है. बा जान बूझकर चार्जर छिपा देती है ताकि तोशू खुद से मेहनत कर उसे खोजे.

देखें वीडियो

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel