25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Leap: लीप के बाद की कहानी ऐसे होगी शुरू, पागलों जैसी हालत में दिखेगा अनुज, अनुपमा का इतना बदल जाएगा लुक

सीरियल अनुपमा में लीप को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही थी. अब लीप आ गया है और दर्शक नयी कहानी देख सकेंगे. अनुपमा और अनुज अलग हो गए है और उनकी कहानी भी आगे बढ़ गई है.

Anupama Leap: राजन शाही का सीरियल अनुपमा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ हा. शो में लीप आने वाला है और फैंस जानना चाहते हैं कि अनु और अनुज कैसे अलग होंगे. हालांकि शो में एक बड़ा ट्विस्ट आया जब आध्या ने दोनों के रिश्ते के लिए हामी भर दी. अनुज अपनी अनु से मिलने जा रहा था, तभी आध्या उसके सामने बड़ा बम फोड़ती है. आध्या कहती है वो अनु के पास जा सकता है, लेकिन वो उसकी जिंदगी से चली जाएगा. ये सुनकर अनुज, अनु के पास नहीं जाता.

लीप के बाद की कहानी ऐसे होगी शुरू

अनुपमा में दिखाया गया कि आध्या की बाद सुनकर अनुज एयरपोर्ट से वापस घर लौट रहा होता है, तभी उसका एक्सीडेंट हो जाता है. इधर, भारत में अनुपमा का एक्सीडेंट हो जाता है. उसके बाद लीप आ जाता है. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु एक वृद्धाश्रम चलाती है और अनुज का इंतजार कर रही है. हालांकि वो खुद को काम में बिजी रखती है. अनुपमा का लुक काफी बदल गया है. उसके बाल बंधे हुए है और वो एक सिंपल सी साड़ी पहने दिखती है.

Also Read- Anupama Leap: इस दिन से सीरियल में आएगा लीप, अनुज और अनुपमा की नयी स्टोरी होगी शुरू

Also Read:Anupama: अनुज करेगा श्रुति को बेनकाब, टीटू और डिंपी की शादी में होगा फुल ऑन ड्रामा

Also Read: Anupama: सीरियल में इस किरदार की हो रही फिर से वापसी, अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर खोले राज

अनुज और अनुपमा एक जगह रह रहे

वहीं, अनुपमा मंदिर जाती है और बाहर लोग भक्ति गीत गा रहे होते हैं. इसमें एक बांसुरी वाले की धुन सुन अनुपमा खो जाती है. हालांकि वो बांसुरी वाला और कोई नहीं बल्कि अनुज होता है. अनुज भारत में है औऱ उसकी हालत काफी खराब होती है. उसके बाल लंबे हैं, दाढ़ी लंबी है और ऐसा लगता है कि उसकी मेंटल कंटीशन सही नहीं है. अनु से नहीं मिल पाने का गम ने उसकी हालत ऐसी कर दी है. इससे एक बात साफ है कि अनु और अनुज आस-पास ही रह रहे हैं, लेकिन इस बात से अनजान है. अब देखना है वो कैसे मिलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें