17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: Shocking! अनुपमा को कपाड़िया मेंशन से निकाल देगी बरखा, क्या दोबारा लौटेगी वनराज के घर?

अनुपमा, अनुज की ठीक होती तबीयत को देखकर खुश हो रही हैं. लेकिन अब दोनों की लाइफ में एक बड़ा यू-टर्न आनेवाला है. अब बरखा के हाथ में कपाड़िया मेंशन की बादशाहत आनेवाली है. वो पूरा बिजनेस अपने हाथों में ले लेगी.

सीरियल अनुपमा इस समय टेलीविजन स्क्रीन पर राज कर रही हैं. टीआरपी चार्ट पर यह शो लगातार टॉप पर बना हुआ है. शो का ट्रैक काफी दिलचस्प है. कपाड़िया और शाह परिवार आदिक और पाखी की लव स्टोरी के बारे में जानकर थोड़ा परेशान है. अनुज को बरखा और अंकुश की सच्चाई का पता चल गया है. वहीं अनुपमा ने शाह परिवार से नाता तोड़ने का फैसला किया है.

अनुपमा को लगनेवाला है बड़ा झटका

पिछले एपिसोड में, आपने देखा कि अनुपमा अनुज का जन्मदिन मनाएगी और बरखा और अंकुश अनुज और अनुपमा के बेडरूम में एक सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे. दूसरी ओर अंकुश और बरखा एक वकील से बात कर रहे होंगे ताकि वे अनुपमा को सबक सिखा सके. लेकिन ऐसा लगता है कि अनुपमा उनके इरादों से वाकिफ हैं. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, शाह परिवार और कपाड़िया परिवार जन्माष्टमी मनाएगा और बरखा और अंकुश इस उत्सव के दौरान अनुपमा की खुशी को नष्ट करने की प्लानिंग बनाएंगे.

अनुपमा की बुरी तरह से बेइज्जती करेगी बरखा

अनुपमा, अनुज की ठीक होती तबीयत को देखकर खुश हो रही हैं. लेकिन अब दोनों की लाइफ में एक बड़ा यू-टर्न आनेवाला है. अब बरखा के हाथ में कपाड़िया मेंशन की बादशाहत आनेवाली है. वो पूरा बिजनेस अपने हाथों में ले लेगी. बरखा, अनुपमा की बुरी तरह से बेइज्जती करेगी और उसे बतायेगी कि वो अनुज और कपाड़िया मेंशन को संभालने के काबिल नहीं हैं. अनुपमा बरखा के जाल में फंस जायेगी और वो उसे घर से निकाल देगी.

Also Read: Ranveer Singh Photoshoot case: रणवीर सिंह ने मुंबई पुलिस से मांगी दो ह‍फ्ते की मोहलत, जानें मामला
क्या शाह हाउस में लौट आयेगी अनुपमा

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अनुपमा खुद को सही साबित नहीं कर पायेगी और वो कपाड़िया हाउस छोड़ देंगी. वहीं वनराज खुद को माफ नहीं कर पा रहा है और वो अनुपमा को कहेगा कि वो शाह हाउस में वापस आ जाये. अनुपमा खुद को समझा नहीं पा रही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वो शाह हाउस वापस लौटेगी या नहीं? क्या वो दोबारा अपनी पुरानी जिंदगी को जीना चाहेंगी? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें