14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंकित तिवारी ने यौन उत्पीड़न के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा – लोगों ने मेरे साथ काम करना बंद कर दिया…

बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी ने काफी कम वक्त में लाखों दिलों पर अपने गाने से राज कर लिया. हालांकि साल 2014 में अंकित पर उनकी गर्लफ्रेंड ने कथ‍ित रेप के आरोप लगाए थे. जिसको लेकर अब सिंगर ने खुलकर बात की है.

बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी ने काफी कम वक्त में लाखों दिलों पर राज किया. उनका गाना ‘सुन रहा है ना तू’ और ‘तेरी गलियां’ ‘सनम रे’, ‘मलंग’ और ‘बधाई दो’ सुपरहिट हुआ था. अंकित तिवारी ने अपनी काबिलियत के बल पर बॉलीवुड में काफी कम समय में टॉप सिंगर के रुप में अपनी जगह बना ली थी. . हालांकि साल 2014 में अंकित पर उनकी गर्लफ्रेंड ने कथ‍ित रेप के आरोप लगाए थे. जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया था. करीब तीन साल बाद 2017 में कोर्ट ने सबूतों के अभाव में अंकित को सभी आरोपों से बरी कर दिया.

अंकित तिवारी ने किया खुलासा

अंकित तिवारी ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के साथ एक इंटरव्यू में अपने आरोपों पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हर किसी के भाग्य में कुछ न कुछ लिखा होता है. शायद मेरी किस्मत में कुछ और लिखा था. यह एक बुरा समय था, जो डरावना था. जितने संगीतकार हैं, मैं एक बात कहना चाहता हूं- वे बहुत सरल हैं, उनमें मासूमियत है. तभी उनके अंदर से संगीत आता है. मैं भी ऐसा ही हूं. मेरा दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है. कहीं न कहीं उस सादगी में… ऐसा लगता है कि कोई इसका फायदा उठा सकता है. उन चीजों को शायद मेरे साथ होना ही था. यह एक कठिन समय था. ”

इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने दिया साथ

उन्होंने आगे कहा, ‘जब ऐसे फेज आते हैं तो बहुत कम लोग आपके साथ खड़े होते हैं. इंडस्ट्री में कुछ लोग ऐसे भी थे जो मेरे साथ थे, जिन्हें मैं असल में अपना परिवार कहता हूं. जिनके साथ मैंने काम किया है, वे भी मेरे समर्थन में थे. ऐसा कहा जाता है कि जब सभी दरवाजे बंद हो जाते हैं तो भगवान एक द्वार खुला रखते हैं. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था. जब सारे दरवाजे बंद थे तो एक गेट खुला था. मैं भी वहां से चला गया. मैं अब एक लंबा सफर तय कर चुका हूं.”

कई प्रोजेक्ट्स वापस ले लिया

अंकित तिवारी पर जब यह आरोप लगे थे, तब कई बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों ने उनके साथ काम करना बंद कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘लोगों ने एक साथ काम करना बंद कर दिया, हाथ पीछे खींच लिए. बिना कोई कारण बताए, उन्होंने मुझे कई प्रोजेक्ट्स से वापस ले लिया. मेरा ज्यादातर काम जो फिनिशिंग स्टेज पर था, वो भी बंद हो गया. मैंने इतना उस समय बहुत कुछ खो दिया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने हार मान ली. मैंने कुछ किया है. इस साल भी मेरी फिल्म ‘बधाई दो’ आई थी. कुछ अन्य प्रोजेक्ट भी हैं.

मेरी कला से कोई लेना-देना नहीं

अंत में अंकित कहते हैं, ‘मेरी कला का उस नुकसान से कोई लेना-देना नहीं है. ‘मेरे कहने का मतलब यह है कि नुकसान करियर के हिसाब से हुआ. लेकिन उस चीज का मेरी कला से कोई लेना-देना नहीं है. मेरी कला मेरी है, इसे दुनिया का कोई मुझसे छीन नहीं सकता. मेरे पास यही है और जब तक ऊपर वाला मुझे दे रहा है, मैं हार नहीं मानूंगा.

स्मार्ट जोड़ी में दिख रहे हैं अंकित

आपको बता दें कि अप्रैल 2017 में, मुंबई सत्र अदालत ने सबूत के अभाव में अंकित तिवारी और उनके सह-आरोपी भाई को बलात्कार और मौत की धमकी के गंभीर आरोपों से बरी कर दिया. इसके बाद फरवरी 2018 में अंकित ने कानपुर में ही पल्लवी शुक्ला से शादी कर ली. उसी वर्ष, दंपति के घर एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ था. अंकित इन दिनों स्टार प्लस के रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में अपनी पत्नी पल्लवी शुक्ला के साथ नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel