17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 14: जानें कितने बजे से आएगा अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’,टीवी पर इस दिन से होगा ऑन एयर

‘कौन बनेगा करोड़पति 14‘ सात अगस्त से टीवी पर शुरू होने जा रहा है. अमिताभ बच्चन ने नया प्रोमो शेयर कर ये जानकारी दी. इस बार शो के पहले एपिसोड में आमिर खान, मैरी कॉम जैसे स्टार्स होंगे.

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14‘ (Kaun Banega Crorepati 14) का प्रोमो रिलीज हो चुका है. जिसके बाद दर्शक जानने के लिए बेकरार है वो इसे टीवी पर कब देख पाएंगे. तो फैंस का इंतजार खत्म हुआ. शो अगले महीने 15 अगस्त शुरू होने वाला है औऱ पहले एपिसोड में आमिर खान, मैरी कॉम आने वाली है. ये एपिसोड काफी शानदार होने वाला है.

इस दिन से शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति 14‘

सोनी टीवी ने अपने ट्विटर पर ‘कौन बनेगा करोड़पति 14‘ का वीडियो शेयर किया है. इसमें अमिताभ बच्चन कहते दिख रहे है, ‘सात अगस्त रविवार रात 9 बजे से केबीसी मना रहा है ‘आजादी के गर्व का महापर्व’. इस महोत्सव में रंग भरने आएंगे पद्म भूषण आमिर खान, कारगिल वॉर में शामिल मेजर डीपी सिंह, महिला कर्नल मितली मधुमिता, पद्मविभूषण मेरी कौम, पद्मश्री सुनील छेत्री.


‘अब होगा ज्ञानदार, दमदार…’

वीडियो के अंत में अमिताभ बच्चन कहते है, अब होगा ज्ञानदार, दमदार, शानदार कौन बनेगा करोड़पति. दर्शको शो को रात 9 बजे टीवी पर देख पाएंगे. वहीं, एक अन्य प्रोमो में बिग बी ने दर्शकों को बताया था कि, इस साल केबीसी में होगा कुछ नया, जैकपॉट होगा साढ़े सात लाख का और जुड़ेगा 75 लाख का एक नया पड़ाव.

Also Read: रश्मिका मंदाना के साथ पॉपकॉर्न खाते दिखे अमिताभ बच्चन, फिल्म गुड बॉय का फर्स्ट लुक जारी
‘कौन बनेगा करोड़पति 13‘

‘कौन बनेगा करोड़पति 13‘ काफी जबरदस्त रहा था. शो में उनकी बेटी श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा भी आई थी. पिछले सीजन में में हिमानी बुंदेला, साहिल अहिरवार और गीता सिंह गौड़ ने एक करोड़ जीता था. इस साल हॉट सीट पर बैठकर कौन-कौन गेम खेलेगा, इसका दर्शकों को इंतजार है.

2000 से कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे बिग बी

गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति को 2000 में लॉन्च किया गया था. अमिताभ बच्चन 2000 से ही केबीसी को होस्ट कर रहे है. हालांकि सिर्फ एक सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था, बाकी सारे सीजन बिग बी ने होस्ट किए. फिल्मों की बात करें तो पिछली बार वो रनवे 34 में नजर आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें