26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Pushpa: The Rise के हिंदी वर्जन की कमाई 100 करोड़ के पार, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा- द राइज़ के हिंदी वर्जन ने भी लगातार सातवें हफ्ते शानदार कमाई जारी रखी है.

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा – द राइज़ के हिंदी वर्जन ने भी लगातार सातवें हफ्ते शानदार कमाई जारी रखी है. 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने रविवार को 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए कुल 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया. इसके हिंदी वर्जन के लिए 100 करोड़ का नेट मार्क जो रिलीज होने के दिन असंभव लग रहा था. लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस सफलता ने सभी को चौंका दिया है.

पुष्पा ने बनाया ये रिकॉर्ड

इस प्रकार पुष्पा, अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के ठीक बाद हिंदी बेल्ट में 2021 की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन जाएगी. इसे पहले ही सबसे ज्यादा ऑल इंडिया ग्रॉसर घोषित किया जा चुका है. यहां ध्यान वाली बात होगी कि पुष्पा का हिंदी वर्जन दक्षिणी राज्यों में व्यापक रूप से रिलीज़ नहीं हुआ क्योंकि इसे उस राज्य की मूल भाषाओं में रिलीज़ की गई थी.

हर भाषा में कमाई का रिकॉर्ड तोड़ रही

फिल्म मूल रूप से तेलुगु में बनाई गई थी, हालांकि इसे मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में डब किया गया है. अविश्वसनीय रूप से, यह हर उस भाषा में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है जिसमें इसे रिलीज़ किया गया है. यह पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय हो गई है. दर्शकों, क्रिकेटरों, सोशल मीडिया प्रभावितों और फेमस अभिनेताओं ने न केवल फिल्म की सराहना की है, बल्कि इंटरनेट में चल रही पुष्पा की हवा को भी फॉलो किया है. कई इलाकों की मशहूर हस्तियों ने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के अंदाज की नकल की है.

फिल्म के गाने भी सोशल मीडिया पर छाए

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग INR 350 करोड़ की कमाई की, जिससे यह पिछले वर्ष, 2021 में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. वहीं ये अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म के गाने, जैसे ‘श्रीवल्ली,’ ‘सामी सामी,’ ‘ए बिड्डा,’ ‘इधि ना अड्डा’ और ‘ऊ अंतवा’ को यूट्यूब पर 1 बिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

Also Read: कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शेयर की ऐसी तसवीर, कैप्शन में लिखा- बिजली गिराने मैं हूं आई…
अल्लू अर्जुन की एक्टिंग के दीवाने हुए फैंस

बता दें कि पुष्पा महामारी के दौरान रिलीज हुई थी. जब दर्शकों को और हल्की-फुल्की फिल्मों की उम्मीद थी, तो अल्लू अर्जुन और उनके किरदार ने उन्हें चौंका दिया. अभिनेता ने जीवन से बड़ी शख्सियत बनाई जिसने अपने परफॉरमेंस से शो को चुरा लिया. फिल्म पहले से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, लेकिन दर्शक अभी भी सिनेमाघरों में रोमांच का अनुभव करने के लिए आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें